Severe Weather Disrupts Electricity Supply in Deoria District जिले में तेज हवा व बारिश से लड़खड़ाई विद्युत आपूर्ति, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSevere Weather Disrupts Electricity Supply in Deoria District

जिले में तेज हवा व बारिश से लड़खड़ाई विद्युत आपूर्ति

Deoria News - बुधवार की रात तेज हवा और बारिश के कारण देवरिया जिले में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। कई क्षेत्रों में बिजली ठप रही, जिससे 35,000 उपभोक्ता परेशान हुए। विभिन्न उपकेंद्रों से जुड़े फीडरों में फाल्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 11 April 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
जिले में तेज हवा व बारिश से लड़खड़ाई विद्युत आपूर्ति

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। बुधवार की आधी रात के बाद अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के बीच तेज हवा व बारिश से शहर सहित जिले के अधिकांश इलाकों में विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा गई। शहर के रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र से जुड़े तीन फीडरों व पुरवां उपकेंद्र से जुड़े सिंधिमिल कालोनी में भी आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीण क्षेत्रों में सलेमपुर, भाटपाररानी, गौरीबाजार, तरकुलवा व बघौचघाट उपकेंद्रों से जुड़े कई इलाकों में आपूर्ति ठप रही। वही हवा के चलते कुछ स्थानों पर विद्युत पोल भी टेढ़े हो गए। आपूर्ति प्रभावित होने से सुबह घरों में पानी की दिक्कत हुई। तेज हवा बारिश के चलते शहर के पूर्व विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सिंधी मिल्क कॉलोनी सहित अन्य मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र से जुड़े टाउन, भुजौली और रेलवे फीडर की भी फाल्ट होने के चलते दिन में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। जिससे लोगों को दिक्कत हुई। उसरा बाजार विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मंगरु चौराहे से बहोरवां की तरफ जाने वाली रोड पर तेज हवा के चलते एचटी लाइन का पोल टेढ़ा हो गया है।

भाटपाररानी क्षेत्र में पूरे दिन नहीं आई बिजली

भाटपाररानी संवाद के अनुसार तेज हवा व बारिश के कारण गुरुवार की सुबह करीब दस बजे से ग्रामीण व नगर की आपूर्ति दिन भर ठप रही। जगह जगह फाल्ट के कारण विद्युत व्वयस्था पूरी तरह से चरमरा गई। दिन के करीब 11 बजे के बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। थोड़ी देर के बारिश में ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो की आपूर्ति ठप हो गई। बुधवार की रात भी तेज हवा व पानी से जगह जगह विद्युत तार व पेड़ पौधे टूट कर सड़क पर गिर गए। जसुई में ग्यारह हजार का तार टूटकर गिर गया। जब कि मधउर में तार पर पेड़ टूटकर गिरने से आपूर्ति बाधित रही।

सलेमपुर उपनगर समेत कई जगह गायब रही बिजली

सलेमपुर संवाद के अनुसार आंधी व बारिश के कारण गुरुवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति दिन भर ठप रही। कुछ जगहों पर पेड़ की डाली पर तार गिरने के कारण बिजली बाधित रही। दिन में करीब साढ़े दस बजे के बाद तेज हवा के साथ बारिश होने से आपूर्ति ठप हो गई। डोल छपरा व नवलपुर गांव के समीप 11 हजार के पोल से होकर निकले विद्युत तार पर पेड़ की डाली गिरने से तार टूटने से आपूर्ति ठप रही। वहीं उप नगर के सुगही के समीप ग्यारह हजार का तार टूट कर गिरने से नगर क्षेत्र की आपूर्ति ठप रही। इसके अलावा जगह-जगह बिजली के तार टूटने व फाल्ट के कारण उप नगर के पिपरा मोहन, सुगही, तहसील वार्ड, भरौली वार्ड के अलावा नवलपुर, डोल छपरा, मालीपुर, अहिरौली समेत अन्य गांव की आपूर्ति ठप रही। जेई उमेश चन्द ने बताया कि तेज हवा व बारिश से ग्यारह हजार की तार टूटकर गिरने से बिजली आपूर्ति है। कार्य चल रहा है। जल्द ही इसे ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

35 हजार उपभोक्ता रहे परेशान

पथरदेवा संवाद के अनुसार आंधी-पानी के चलते पथरदेवा(कबिलसवां), बघौचघाट और तरकुलवा उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे करीब साढ़े तीन सौ गांवों के करीब 35 हजार उपभोक्ता परेशान रहे। पुरनाछापर गांव के करीब कई जगहों पर 33 केवी की लाइन पर पेड़ गिर जाने से पथरदेवा उपकेंद्र की बिजली भोर में करीब दो बजे गुल हो गई। जमुनी और सोनौला के बीच आठ पोल गिर गए। करीब दर्जन भर इंसुलेटर पंचर हो गए। इसके चलते तरकुलवा और बघौचघाट उपकेंद्रों की आपूर्ति भी ठप हो गई। आपूर्ति बहाल करने के लिए एसडीओ सुशांत शर्मा, प्रभात मद्धेशिया, अवर अभियंता अमित कुमार भदौरिया, राजनाथ यादव और लवलेश सिंह अपनी टीम के साथ जुटे रहे। बघौचघाट उपकेंद्र की आपूर्ति करीब छ: बजे बहाल हो गई। समाचार लिखे जाने तक पथरदेवा और तरकुलवा उपकेंद्रों की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी।

अधिशासी अभियंता सदर ई. राकेश कुमार वर्मा ने कहा, तेज हवा वह बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ा है। शहर में जिन उपकेंद्रों से जुड़े स्थानों पर जहां भी लोकल फाल्ट या अन्य खराबी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी उसे बहाल कर दिया गया है। तरकुलवा व बघौचघाट क्षेत्र में भी आपूर्ति बहाल करने में विद्युत कर्मचारी जुटे हैं। शीघ्र ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।