Shopkeeper Abducted Over Money Dispute in Baraiyarpur Police Launch Investigation चौराहे से कार सवारों ने किया दुकानदार का अपहरण, तीन पर केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsShopkeeper Abducted Over Money Dispute in Baraiyarpur Police Launch Investigation

चौराहे से कार सवारों ने किया दुकानदार का अपहरण, तीन पर केस

Deoria News - बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआनी चौराहे पर रविवार रात कुछ युवकों ने दुकानदार दिनेश गुप्ता का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने रुपये के लेनदेन को लेकर उसे कार में बैठाया और देवरिया सदर कोतवाली में छोड़ दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 8 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
चौराहे से कार सवारों ने किया दुकानदार का अपहरण, तीन पर केस

बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआनी चौराहे के समीप से कार सवारों ने रविवार की रात दुकानदार का रुपये के लेनदेन में अपहरण कर लिया और देवरिया सदर कोतवाली में ले जाकर छोड़ दिया। हालांकि मामला बरियारपुर थाने से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने उन्हें बरियारपुर थाने पर भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है और पकड़े गए आरोपियों से देर शाम तक पुलिस पूछताछ कर रही थी। जबरिया दुकानदार को कार में बैठाने की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है।

क्षेत्र के रतनपुरा गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता चाय की दुकान चौराहे पर चलाते हैं। रात को कार से सवार कुछ युवक पहुंचे और उन्हें जबरिया अपनी गाड़ी में बैठा लिया। कार में बैठाने की घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। हालांकि आरोपी दिनेश को लेकर सदर कोतवाली पहुंच गए। साथ ही आरोपियों ने पीड़ित की कार भी साथ ले लिया। इस मामले में पुलिस ने अनिल यादव, मोनू मद्धेशिया, धर्मेंद्र पाल निवासीगण बैतालपुर थाना गौरीबाजार के विरुद्ध केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच सात लाख रुपये का लेनदेन का मामला है। उसी मामले में आरोपियों ने दुकानदार को उठाया था। थानाध्यक्ष कंचन राय ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।