Vandalism at Hathi Mata Temple in Salempur Local Authorities Respond शरारती तत्वों ने हठी माता मन्दिर में की तोड़फोड़, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsVandalism at Hathi Mata Temple in Salempur Local Authorities Respond

शरारती तत्वों ने हठी माता मन्दिर में की तोड़फोड़

Deoria News - सलेमपुर के छपरा प्रयाग स्थित हठी माता के मंदिर में शनिवार रात कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की। मंदिर के पास के हैण्डपम्प को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, और कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 21 April 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
शरारती तत्वों ने हठी माता मन्दिर में की तोड़फोड़

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली के छपरा प्रयाग स्थित हठी माता के मंदिर में शनिवार की रात को कुछ शरारती तत्त्वों ने तोड़फोड़ की। वहीं मंदिर परिसर में लगे हैण्डपम्प को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शरारती तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहनाग स्थित छपरा प्रयाय गांव के पुरब हठी माता का मंदिर है। जिसमें शनिवार की रात को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड कर दी। वहीं मंदिर परिसर स्थित हैण्डपम्प को भी तोड़ दिया। रविवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर की तरफ गए तो मंदिर की हालत देखकर दंग रह गए। इसकी जानकारी ग्रामीणो ने पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि मन्दिर के पास आधी रात तक आए दिन कुछ अराजक तत्व घूमते रहते हैं। आशंका है कि उन्होने ने ही मंदिर में तोड़फोड़ की होगी। गांव के प्रधानपति कामरेड सतीश कुमार, पूर्व प्रधान प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, मनोज, राजेश मिस्त्री, मोहित यादव, सुमंत कुमार, बबलू, बलिराम, रणवीर, दिलीप कुमार, नारायण आदि ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस सम्बन्ध में एसआई इजहार खान ने बताया गांव के कुल देवी व देवता का मन्दिर हैं, सूचना पर मैं मौके पर गया था। आराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।