Water Supply Issues Under Devaria s Jal Jeevan Mission Villagers Suffer Due to Poor Infrastructure बोले देवरिया : करोड़ों खर्च के बाद भी एक बूंद शुद्ध पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWater Supply Issues Under Devaria s Jal Jeevan Mission Villagers Suffer Due to Poor Infrastructure

बोले देवरिया : करोड़ों खर्च के बाद भी एक बूंद शुद्ध पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

Deoria News - Deoria news : जिले के दर्जनों ग्राम पंचायत में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी बनाकर पाइप लाइन बिछायी गई। घर-घर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 19 March 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
बोले देवरिया : करोड़ों खर्च के बाद भी एक बूंद शुद्ध पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

देवरिया। जल जीवन मिशन के तहत जिले में 248 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। योजना का लक्ष्य था कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराते हुए उन्हें जलजनित बीमारियों से बचाया जाए। लेकिन करोड़ों खर्च करने के बाद भी दर्जनों गांव के लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। कहीं पर टंकी बनकर तैयार है तो पाइप नहीं पड़ा है तो कहीं पाइप डालने के सालों बाद आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकतर जगह घटिया पाइप डालने के कारण आपूर्ति शुरू होते ही पाइप लीक कर गए। बिना जलापूर्ति शुरू किये ही विभाग ने ठेकेदार को भुगतान कर दिया। शिकायत के बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं की गई। इससे ग्रामीणों को मजबूरी में घरेलू हैण्डपंपों का दूषित पानी पीना पड़ रहा है।

जिला मुख्यालय से महज छह किलोमीटर दूर रामपुर कारखाना विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गौरा की पांच हजार आबादी को शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में 300 केएल क्षमता की पानी की टंकी बनाई गई। ग्राम पंचायत में अण्डरग्राउंड पाइप लाइन डाली गयी, लेकिन आज भी घरों तक पानीनहीं पहुंचा। गांव के गोपाल के अनुसार पाइप लाइन डालने के दौरान ठेकेदार द्वारा मनमानी की गयी। पाइप की गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं थी। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन ठेकेदार की मनमानी पर रोक नहीं लगी। पूरे गांव में घटिया किस्म की पाइप डाली गई। आशुतोष कुमार राय ने बताया कि गांव में शुद्ध जल की आपूर्ति करने को टंकी निर्माण, पाइप डालने व कनेक्शन देने पर कितना बजट खर्च किया गया इसे आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया।

रामपुर कारखाना ब्लाक के विशुनपुर चिरकिहवां निवासी रामायन शर्मा ने कहा कि करीब आठ साल पहले बगल के गांव पिपरहिया में पानी की टंकी बनाकर पाइप डाला गया, लेकिन आज तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई। अताउल्लाह शेख ने बताया कि जलापूर्ति को डाले गए पाइप की गुणवत्ता ठीक नहीं होने से जगह-जगह से लीक करता है। रोशन दूबे ने बताया कि गोरयाघाट चौराहे पर जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण अधूरा है। दिसंबर-24 तक टंकी का निर्माण पूरा कर ग्रामीणों को स्वच्छ जल की आपूर्ति शुरू की जानी थी, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हो सका है।

विकास खंड तरकुलवा के ग्राम सभा मिश्रौली ब्रह्म स्थान के पास भी जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा है। भागलपुर ब्लाक के देवकली गांव के सत्येन्द्र यादव, मोहन ने कहा कि दो दशक से पानी की टंकी बन कर तैयार है, लेकिन घटिया पाइप डालने से लोगों के घर पानी नहीं पहुंच रहा है। मोटर भी वर्षों से खराब पड़ा है।

शिकायतें

1. जल जीवन मिशन योजना के तहत जनपद के कई विकास खंडों में योजनाओं को पूरा होना तो दिखा गया है मगर उन क्षेत्र के घरों में अब तक पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है।

2- कुछ गांवों की स्थिति यह है कि वहां घटिया क्वालिटी का पाइप डालने के कारण जगह-जगह लिकेज होने लगा है।

3- जल जीवन मिशन योजना के तहत जल की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने के कारण गांव के लोग मजबूरी में दूषित पानी पीने को विवश हैं।

4- कई घरों में टोंटी लगाने के बाद वहां अब तक चबूतरा नहीं बनाया गया है।

5- जहां जलापूर्ति नहीं हो सकी है वहां के ग्रामीण पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं।

सुझाव

1. जल जीवन मिशन योजना के तहत जनपद के जिन ब्लाकों में परियोजनाओं को पूरा होना दिखा दिया जा रहा है वहां की वास्तविक स्थिति जांचने के लिए अधिकारी को मौके पर जाना चाहिए।

2-कमियां दूर कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू की जाए। लिकेज पाइप की मरम्मत की जाए।

3- परियोजना का काम पूरा कराने वाले ठेकेदार से वसूली कर अधूरे काम पूरे कराए जाएं।

4- कनेक्शन वाले जगहों पर टोंटी के नीचे अनिवार्य रूप से चबूतरा बनवाया जाए।

5-अधूरी परियोजनाओं को छोड़ने वाली फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में कोई ऐसा न करे।

लोगों का दर्द

करीब दो दशक पहले पानी की आपूर्ति करने को गांव के उत्तर में टंकी बनाया गया, लेकिन आज तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिला है।

सत्येन्द्र यादव, देवकली

ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के बाद घरों में कनेक्शन देकर व टोंटी लगा छोड़ दिया गया है, अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं हुई है।

मोहन यादव, देवकली

टंकी का निर्माण पूरा होने और गांव में पाइप डालने के बाद आपूर्ति को टेस्टिंग की गई, पहली ही बार में जगह-जगह लीकेज से फेल हो गया।

रामप्रवेश, देवकली

ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निर्माण किया गया, लेकिन मानक व गुणवत्ता के अनुसार पाइप नहीं डाली गई।

रोहित राय, प्रधान, ग्राम पंचायत गौरा

ग्रामीणों को शुद्ध पानी की आपूर्ति करने को लाखों रुपये खर्च किया गया, लेकिन ग्रामीण शुद्ध पानी को अब भी तरस रहे हैं।

रमायन शर्मा, विशुनपुर चिरकिहवां

टंकी से पानी की आपूर्ति नहीं होने से मजबूरी में ग्रामीणों को इण्डिया मार्का हैण्डपंप व घरेलू हैण्डपंप का पानी पीना पड़ रहा है।

अताउल्लाह शेख, विशुनपुर चिरकिहवां

सरकार लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराने को पानी की तरह पैसा बहा रही है, लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है।

पवन मिश्र, गोरयाघाट

टंकी का निर्माण शुरू होने से शुद्ध पानी मिलने की उम्मीद जगी,लेकिन समय से काम पूरा नहीं हुआ व महीनों से कार्य ठप्प है।

शुभम मिश्र, मुण्डेरा मिश्र

जल निगम के अफसरों की अनदेखी से समय से कार्य नहीं होने से करोड़ों खर्च करने के बाद भी लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है।

रोशन दूबे, मुण्डेरा मिश्र

टंकी बनाने,पाइप डालने व कनेक्शन देने में कई ठेकेदारों ने काम कराया, लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं देने से ग्रामीण खामियाजा भुगत रहे हैं।

रामनरायन गोंड, गौरा

पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को गर्मी के सीजन में परेशानी होती है। मजबूरी में कुछ लोग घरेलू हैण्डपंप से दूषित पानी पीते हैं।

ठाकुर गुप्ता, गौरा

भीषण गर्मी में काफी संख्या में लोग आरओ का पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। इस पर हजारों रुपये खर्च करना पड़ता है।

जयराम गुप्ता, गौरा

शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं होने से सैकड़ों ग्रामीण दूषित पानी पीते हैं। इससे वह जल जनित बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।

रितेश कुमार, गौरा

कई ग्राम पंचायतों में पानी की आपूर्ति चल रही है, लेकिन हमारे ग्राम पंचायत में एक दशक बाद भी शुद्ध पानी मयस्सर नहीं है।

आशुतोष कुमार राय, गौरा

जगह-जगह पाइक लिकेज होने से आपूर्ति शुरू करने पर लोगों की घरों की जगह पानी खेतों और पोखरों में चला जाता है।

दिवाकर राय, गौरा

ग्रामीणों ने कई बार पानी आपूर्ति नहीं होने की शिकायत किया, लेकिन जल निगम के अधिकारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

मुकेश शुक्ला, गौरा

बोले जिम्मेदार

कुछ ग्राम पंचायतों में टंकी निर्माण व पाइप डालने के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत मिली थी। संबंधित ब्लाक के जेई ने पाइप लीकेज सहित अन्य समस्या की जानकारी ग्रामीणों से ली है। अधिकतर जगहों पर जलापूर्ति शुरू करने पर पाइप में जगह-जगह लीकेज होने लगता है, जिससे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। सर्वे करा लिया गया है, 20-25 दिनों जहां पर भी कमियां हैं उसे दूर कर जलापूर्ति शुरू करा दिया जायेगा। योजना को 2028 तक बढ़ा दिया गया है। इससे अधूरे कार्यों को पूरा किया जायेगा।

अखिल आनंद, अधिशासी अभियंता, जल निगम ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।