devotees should not come to kashi after mahakumbh bath, Aarti will not be performed at dashaswamedh ghat till February 5 महाकुंभ स्‍नान के बाद अभी काशी न आएं श्रद्धालु, 5 फरवरी तक नहीं होगी दशाश्‍वमेध घाट पर आरती, समिति की अपील, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़devotees should not come to kashi after mahakumbh bath, Aarti will not be performed at dashaswamedh ghat till February 5

महाकुंभ स्‍नान के बाद अभी काशी न आएं श्रद्धालु, 5 फरवरी तक नहीं होगी दशाश्‍वमेध घाट पर आरती, समिति की अपील

  • महाकुंभ से तीर्थ यात्रियों के पलट प्रवाह से काशी में भारी भीड़ उमड़ रही है। घाटों जबरदस्त भीड़ हो रही है। आरती समितियों ने श्रद्धालुओं से पांच फरवरी तक काशी न आने की अपील की है। 5 फरवरी 2025 तक जनसामान्य के लिए आरती बंद रहेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ स्‍नान के बाद अभी काशी न आएं श्रद्धालु, 5 फरवरी तक नहीं होगी दशाश्‍वमेध घाट पर आरती, समिति की अपील

प्रयागराज महाकुंभ से तीर्थ यात्रियों के पलट प्रवाह का असर काशी में दिख रहा। बाबा की नगरी में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गंगा स्नान, घाट भ्रमण और श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन की लालसा में श्रदालुओं का रेला पहुंच रहा हैं। ऐसे में घाटों पर जबरदस्त भीड़ हो रही। भीड़ को देखते हुए अब आरती समितियों ने श्रद्धालुओं से पांच फरवरी तक काशी न आने की अपील की है। गंगा सेवा निधि प्रबंधन ने बताया दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती का आयोजन अपरिहार्य कारणों से 5 फरवरी 2025 तक जनसामान्य के लिए आरती बंद रहेगी। इसी प्रकार शीतला घाट, अस्सी घाट आदि अन्य घाटों पर भी गंगा आरती करने वाली समितियों ने भी जनसामान्य/ दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं से अपील की है।

गंगा सेवा समिति दशाश्‍वमेध घाट के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ से भीड़ वाराणसी आ रही है। घाटों पर भारी भीड़ हो रही है। आरती कराने में मशक्कत करनी पड़ रही। भीड़ ज्यादा हो जा रही है इसलिए देशवासियों से अपील है कि स्थिति होते तक वाराणसी न आएं। ऑनलाइन दर्शन करें।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ: मौनी अमावस्या से पहले अयोध्या में रामनवमी,काशी में देवदीपावली जैसा रेला

गुरुवार को दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गई दर्शनार्थियों की कतार

आपको बता दें कि गुरुवार को दिन चढ़ने के साथ दर्शनार्थियों की कतार बढ़ती गई। बाबा के दर्शन को मैदागिन चौराहे पर पाताल भूमि हनुमान मंदिर के पास कतार लगी रहीै। लोहटिया की ओर से लगातार भीड़ आ रही थी। कतार दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गईै। दिन में करीब 2.30 बजे मालवीय मार्केट पहुंच गई और श्रद्धालु लगातार बढ़ रहे हैं। राजस्थान से आए भक्त ने समूह के लोगों को वीडियो कॉल पर दूर बैठे अपने रिश्तेदार को काशी में होने की जानकारी दी। कालभैरव मंदिर के दर्शन के लिए भी कतार मुख्य प्रवेश द्वार से बढ़कर विश्वेश्वरगंज मंडी से गोलगड्डा मोड़ तक बढ़ गई। हालात यह कि खरीदारी करने दुकानों पर पहुंचे ग्राहक भी जब कतार के बीच से जा रहे तो लोग उन्हें भी श्रद्धालु समझकर रोकने लगे। कुछ ऐसे भी थे जो वहीं से बाबा को प्रणाम करके लौट गए।

ये भी पढ़ें:भगदड़ के 2 दिन बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लगे 24 अज्ञात मृतकों के पोस्टर