Employees will be hired on contract for flood relief work across the state यूपी में खुलेगा नौकरी का पिटारा, इस काम के लिए संविदा कर्मियों की होगी भर्ती, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsEmployees will be hired on contract for flood relief work across the state

यूपी में खुलेगा नौकरी का पिटारा, इस काम के लिए संविदा कर्मियों की होगी भर्ती

यूपी में नौकरी का पिटारा खुलने का जा रहा है। प्रदेश में संविदाकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर आदेश भी जारी हो चुके हैं। दरअसल यूपी भर में बाढ़ राहत को लेकर इस बार विशेष तैयारी प्रशासनिक स्तर से की जा रही हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुरादाबाद, मुख्य संवाददाताThu, 22 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में खुलेगा नौकरी का पिटारा, इस काम के लिए संविदा कर्मियों की होगी भर्ती

यूपी में नौकरी का पिटारा खुलने का जा रहा है। प्रदेश में संविदाकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर आदेश भी जारी हो चुके हैं। दरअसल यूपी भर में बाढ़ राहत को लेकर इस बार विशेष तैयारी प्रशासनिक स्तर से की जा रही हैं। मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि साफ-सफाई और भोजन व्यवस्था के लिए प्री टेंडरिंग तीस मई तक पूरी कर लें। जिसमें फर्मों के माध्यम से संविदा कर्मी रखे जाएंगे जिनकी सेवाएं बाढ़ के दौरान ली जाएंगी। पिछले वर्षों के अनुभवों के आधार पर इस बार बेहतर तैयारी की जा रही है।

बाढ़ शरणालय में विशेष इंतजामों पर फोकस है। यह पहला अवसर है जब सफाई कर्मचारियों भोजन व्यवस्था समेत कई अन्य इंतजाम पहले से संविदा कर्मचारियों की तैनाती करके मुकम्मल होंगे। बाढ़ शरणालय में पच्चीस व्यक्तियों पर एक टॉयलेट का मानक रखा गया है। जिसमें सफाई कर्मचारी की तैनाती अवश्य होगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस आशय का आदेश जारी किया है कि बाढ़ राहत शिविरों में जो जरूरी इंतजाम होने चाहिए उनकी तैयारी पहले से करें। जैसे शरणालय में भोजन व्यवस्था किस फर्म और उसके कर्मचारियों से होगी उनके लिए प्री टेंडरिंग व्यवस्था पहले से कर लें। इसके साथ ही बाढ़ शिविरों में साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।

मुख्य सचिव के शासनादेश में तीस मई तक प्री टेंडरिंग से सफाई, भोजन व्यवस्था के लिए आदेश है कि फर्मों को चिन्हित करने को कहा गया है। शौचालयों की नियमित सफाई के लिए कर्मचारियों की पहले से व्यवस्था सुनिश्चित हो सके यह प्रयास है। इसके अलावा भोजन में सुबह से लेकर रात तक नाश्ते, भोजन और रात के खाने को मेन्यु भी तय किया गया है।

बाढ़ शरणालय में लॉजिस्टिक व्यवस्था होगी

बाढ़ शरणालय में नायब तहसीलदार से नीचे कोई नोडल अधिकारी नहीं होगा। आवागमन सुगम हो यह ध्यान में रखा जाएगा। लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं में टेंट, अस्थाई शौचालय, पानी, बिस्तर, विद्युत व्यवस्था, भोजन, कपड़े, चिकित्सा देखभाल होगी। संसाधन किराए पर लिए जाएंगे। बिस्तर व खाने पीने की व्यवस्था यह अपेक्षा नहीं की जाए कि शरणार्थी इसे वहन करेगा।

भोजन का मेन्यु व समय प्रबंधन

  • सुबह का नाश्ता 7.30 बजे से 9 बजे के बीच
  • इसमें दलिया अथवा उबला चना, अथवा पोहा, एक मौसमी फल
  • दस वर्ष से कम और 60 से अधिक उम्रवालों को एक गिलाब दूध
  • दोपहर का भोजन: 12.30 से 2 बजे के बीच
  • मौसम की सब्जी, दाल, चावल, रोटी अथवा पूड़ी
  • रात का भोजन शाम 6.30 बजे से रात 8 बजे के बीच
  • मौसम की सब्जी, रोटी अथवा पूड़ी व एक मिठाई
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |