बीएसए कार्यालय पर गंदगी के ढेर, पीने का पानी भी गंदा
Etah News - एटा के बीएसए कार्यालय में गंदगी का आलम है। पीने योग्य पानी की टंकियों की सफाई महीनों से नहीं हुई है और कार्यालय के अंदर भी गंदगी फैली हुई है। सरकारी सफाई अभियान के बावजूद, स्थिति खराब बनी हुई है।...

बीएसए कार्यालय पर गंदगी का आलम है। पानी की टंकियों में पीने योग्य पानी नहीं। टंकियों की महीनों से सफाई नहीं हुई है। कार्यालय के अंदर भी गंदगी है। सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे हिन्दुस्तान की टीम पहुंची तो कार्यालय पर सन्नाटा था। करीब पांच लोग अपनी-अपनी समस्याओं के लिए आए थे। कार्यालय के गेट पर पीने के पानी की टंकी बनी हुई हुई है। टोटियों के नीचे इतनी गदंगी है कि कोई पानी पीने की बात दूर की है हाथ धोने का भी मन नहीं करेगा। गंदगी के कारण नीचे कूड़ा सड़ गया है। इससे और भी अधिक हालात खराब हैं। टोटियों के पास ही काई जमी दिखी। कार्यालय में घुसते ही कूडे़ के ढेर लगे मिले। हालात देख ऐसा लगता है कि यहां का हाल किसी ने जाना ही नहीं हो। कार्यालय के अंदर गए तो अधिकांश सीटों पर जिम्मेदार अधिकारी नहीं थे। जो फरियादी थे वह अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे थे। मालूम हो शासन की ओर से एटा के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। इसके बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग का हाल ऐसा है।
सरकार की ओर से चलाया जाता सफाई अभियान
एटा। बनी हुई पानी की टंकी को शिक्षा विभाग के अधिकारी उपयोग में नहीं बता रहे है। इसलिए सफाई नहीं होती। सफाई ना होने से यहां पर और भी अधिक गंदगी बढ़ जाएगी। केंद्र और प्रदेश सरकार को स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहता है। आए दिन सफाई अभियान भी चलाया जाता है। इसके बाद यहां का हाल ऐसा है।
फर्नीचर आया हुआ है, कार्यालय में काम चल रहा है। इसलिए गंदगी है। कुछ सामान रखा है। इससे गंदगी लग रही है। जैसी ही सामान चला जाएगा तब तक साफ हो जाएगा। जो पानी की टंकी गंदी वह उपयोग में नहीं है।
दिनेश कुमार, बीएसए एटा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।