Buddha Statue Vandalized Again in Sirsa Badan Tension Rises Among Dalit Community सिरसा बदन में दूसरी बार भगवान बौद्ध की प्रतिमा खंडित, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBuddha Statue Vandalized Again in Sirsa Badan Tension Rises Among Dalit Community

सिरसा बदन में दूसरी बार भगवान बौद्ध की प्रतिमा खंडित

Etah News - गांव सिरसा बदन में भगवान बौद्ध की प्रतिमा को फिर से खंडित किया गया, जिससे तनाव उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने पुलिस की निष्क्रियता पर गहरा रोष प्रकट किया है। दलित समाज के प्रतिनिधियों ने सीओ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 24 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
सिरसा बदन में दूसरी बार भगवान बौद्ध की प्रतिमा खंडित

मारहरा के गांव सिरसा बदन में शुक्रवार रात्रि को एक बार फिर भगवान बौद्ध की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने खंडित कर दिया। बीते एक महीने में यह दूसरी घटना है, जिससे गांव में तनावपूर्ण माहौल हो गया है। बौद्ध अनुयायियों और ग्रामीणों में इस कृत्य को लेकर गहरा रोष है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क में प्रतिमा को टूटा हुआ देखा। तो भारी संख्या में लोग एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना पुलिस व सर्किल फोर्स को गांव में तैनात किया गया।

पुलिस ने लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक माह पूर्व भी इसी तरह प्रतिमा खंडित की गई थी। तब भी पुलिस ने महज नई प्रतिमा लगवाकर मामला शांत कर दिया था। अराजकतत्वों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनकी हौसलाअफजाई हुई। उन्होंने दोबारा ऐसी घटना को अंजाम दिया है। गांव के दलित समाज के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वह सीओ की अभद्रता का वीडियो लेकर डीआईजी से शिकायत करेंगे। उन्होंने मांग की है कि न सिर्फ अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाए, बल्कि पुलिस अधिकारियों के व्यवहार की जांच भी की जाए। सीओ सदर पर अभद्रता का आरोप, वीडियो वायरल विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि सीओ सदर संजय सिंह ने लोगों से अभद्रता की और विरोध कर रहे महिला-पुरुषों को गाली-गलौज कर के भगा दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सीओ का यह व्यवहार पूर्व में भी विवादास्पद रहा है। प्रयागराज में युवक को सार्वजनिक रूप से पीटना और एटा में पत्रकारों से बदसलूकी के आरोप भी उनके नाम पर पहले से दर्ज हैं। दलित समाज में आक्रोश दलित समुदाय के लोगों ने इस घटना को जातीय द्वेष की भावना से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि गांव में ओबीसी वर्ग की संख्या अधिक है, और बार-बार इस प्रकार बौद्ध धर्मस्थलों को निशाना बनाया जा रहा है, जो निंदनीय और असंवैधानिक है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने वालों को धमकाया जाता है, जिससे वह खुलकर आवाज नहीं उठा पा रहे। प्रशासन का आश्वासन घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता व एसपी राजकुमार ने गांव का दौरा किया और लोगों को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। एसडीएम गुप्ता ने कहा, “घटना के खुलासे के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही दूसरी प्रतिमा पार्क में स्थापित कराई जाएगी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।