बाइक सवार राज मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत
Etah News - काम के बाद घर लौट रहे राजमिस्त्री चंद्रकिशोर को बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अन्य हादसों में छह युवक घायल हुए, जिनमें से तीन को आगरा रेफर किया गया है। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में...

काम करने के बाद घर जा रहे राजमिस्त्री को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए अधेड को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसमें चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य हादसों में छह युवक घायल हो गए। घायलों को भर्ती कराया गया। तीन को आगरा रेफर किया गया है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर धनश्याम निवासी चंद्रकिशोर (56) पुत्र बनवारी लाल राजमिस्त्री का काम करता है। शनिवार की देरशाम को वह बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। अपने घर के पास पहुंच ही पाया था कि अचानक सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया।
घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजमिस्त्री की मौत की जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गए। शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव नगला खिल्ली निवासी मोहित पुत्र दिनेश, निशांत पुत्र राजेंद्र, शेखर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी समय तेज रफ्तार से आ रही दूध के टैंकर ने बाइक सवार युवकों में टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों युवकों की हालात गंभीर देख आगरा रेफर किया गया है। सकीट रोड के जवाहर नवोदय विद्यालय पर हुए हादसे में श्यामवीर सिंह पुत्र प्रभुदयाल घायल हो गया। इसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसकी भी हालत गंभीर देख रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।