Electricity Outages Increase at Night as Heat Rises in the City गर्मी बढ़ते ही उपकरण होने लगे खराब, रात में भी शुरू हो गई बिजली कटौती , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsElectricity Outages Increase at Night as Heat Rises in the City

गर्मी बढ़ते ही उपकरण होने लगे खराब, रात में भी शुरू हो गई बिजली कटौती

Etah News - गर्मी बढ़ने के साथ शहर में रात में भी बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। कई मोहल्लों में रात को हर आधे घंटे में 20 से 25 मिनट के लिए बिजली जाती रही। बिजली लाइन और पोल बदलने के बावजूद स्थिति में सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 10 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी बढ़ते ही उपकरण होने लगे खराब, रात में भी शुरू हो गई बिजली कटौती

गर्मी बढ़ते ही शहर में बिजली कटौती की समस्या रात में भी होने लगी है। रात में कई बार बिजली गुल होने से शहरवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली लाइन और पोल बदलने के बाद भी बिजली कटौती की समस्या में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। रिवैम्प योजना के तहत शहर के अधिकांश इलाकों में जर्जर बिजली लाइन और पोल बदले जा चुके हैं। इन सभी कार्यों पर सरकार ने विद्युत वितरण निगम के माध्यम से करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। उसके बावजूद भी गर्मी बढ़ते ही शहर में बिजली कटौती की समस्या पहले जैसी ही बनी हुई है।

शुक्रवार की रात शहर के कोतवाली देहात बिजलीघर के तहत आने वाले सुनहरी नगर, अवंतीबाई नगर, प्रेम नगर, नया बस्ती, शिवगंज, भगीपुर, लालपुर, आनंदपुरम, शिकोबाद रोड, श्याम बिहार कालोनी, वर्मा नगर, यादव नगर आदि एक दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली हर आधे से पौने घंटे के अंतराल पर 20 से 25 मिनट के लिए आती-जाती रही। यह क्रम एक-दो बार नहीं बल्कि रात नौ बजे से रात एक बजे तक जारी रहा। बार-बार बिजली कटौती होने से संबंधित मोहल्लों के लोगों को गर्मी में चैन की नींद सोने में काफी परेशानी हुई। परेशान लोगों का कहना है गर्मी बढ़ते ही शहर में रात के समय भी बिजली कटौती की समस्या शुरू हो गई है। जबकि शहर के अंदर निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए नई बिजली लाइन और खंभे लगाए गए हैं। पिछले दो माह से रोजाना सुबह घंटों बिजली गुल हो रही है। इससे काफी परेशानी हो रही है।-सत्येंद्र सोलंकी, नई बस्ती एटा। पिछले दो माह से शहर में सुबह के समय कई घंटों बिजली गुल हो रही है। इससे दैनिक कार्यों के साथ ही पेयजल में भी दिक्कतें हो रही हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही अब दोपहर और रात में भी बिजली कटौती की जा रही है। जबकि शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए नए तार लगाए गए हैं।-संतोष कुमार, शांति नगर एटा। शुक्रवार रात शिकोहाबाद रोड पर 160 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। उससे बिजलीघर के कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति कुछ देर के लिए बाधित रही। रात में ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली बहाल की गई। शनिवार को ट्रॉली ट्रांसफार्मर हटाकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।-उग्रसेन, नगरीय विद्युत उपखंड अधिकारी प्रथम, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।