तीन शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर किया विदाई समारोह का आयोजन
Etah News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मारहरा ब्लॉक क्षेत्र के तीन प्राथमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए बीआरसी में विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र...

बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मारहरा ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत तीन प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर कस्बा स्थित बीआरसी में विदाई समारोह का आयोजन किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मारहरा खंड शिक्षा अधिकारी अंकित मिश्रा ने मां सरस्वती के सक्षम दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जालिम सिंह एवं संचालन क्षेत्रपाल सिंह ने किया। मारहरा ब्लॉक क्षेत्र में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय मैहनी शौरा के शिक्षक मुनेश सिसोदिया एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के जयप्रकाश गिरी और कंपोजिट विद्यालय सराय अहमद खा की शिक्षिका प्रभा वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक संजय चौहान, सहसंयोजक हाकिम सिंह वर्मा, हरवेद सिंह कठेरिया, चंद्रशेखर उपाध्याय, संगठन जिला अध्यक्ष राकेश चौहान, जिला मंत्री नेम सिंह वर्मा, विशिष्ट अतिथि पंकज कुमार, थान सिंह, शेर सिंह शाक्य, मुनीश यादव सहित पूर्व सेवानिवृत्ति एवं वृद्ध शिक्षक राजकिशोर उपाध्याय, जगतपाल सिंह, सूरज पाल वर्मा, गजेंद्र पाल, नाथूराम वर्मा, जालम सिंह, चतरी सिंह चौहान, भूदेव प्रसाद के अलावा समस्त ब्लॉक के शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनवाड़ी, रसोईया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।