गोला के चैती मेले में स्कूली छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में ऐतिहासिक चैती मेले के पांचवे दिन स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डा. इरा श्रीवास्तव और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की...

गोला गोकर्णनाथ। ऐतिहासिक चैती मेले के पांचवें दिन सांस्कृतिक मंच पर मंगलवार की रात स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर के स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम पेश कर धूम मचा दी। मुख्य अतिथि लखीमपुर नगर पालिका अध्यक्षा डा. इरा श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत मैलानी चेयरपर्सन कीर्ति महेश्वरी, विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सक्सेना, समाजसेवी केके गुप्ता, पूर्व नगर पालिका चेयरपर्सन राज कुमारी पाण्डेय और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। कार्यक्रम में शहर के 23 विद्यालयों के 259 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। इस दौरान उमा देवी चिल्ड्रेंस एकेडमी, कृषक समाज इंण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने रावण वध का मनमोहक अभिनय किया। इसके अलावा शारदे ज्ञान मंदिर राजेन्द्र नगर, इंडियन हेरिटेज एकेडमी, यदुशील शिक्षा निकेतन, पुरुषोत्तम बाल विद्या मंदिर मुन्नूगंज, श्री बाबूराम बाल उद्यान मोहल्ला भूतनाथ कॉलोनी, रामजानकी विद्या मंदिर इंटर कालेज, मां सरस्वती शिक्षा मन्दिर भारत भूषण कॉलोनी, प्रकाशदीप शिक्षा निकेतन, जय मां मंगला जूनियर हाई स्कूल, आदर्श दुर्गा बाल विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, ब्राइट पब्लिक एकेडमी कपरहा, एफएमज्ञान दायिनी विद्या मन्दिर लाल्हापुर, विद्या कुंवरि स्मारक सरस्वती विद्या निकेतन, अरविंद पब्लिक स्कूल आदि के छात्र-छात्राओं ने भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर अनुज खरे , अवधेश मिश्रा, विजय प्रकाश मिश्रा, अनिल सिंह, नीरज दीक्षित, श्रीकृष्ण शर्मा, मोहित कनौजिया, शशिधर पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।
ऐतिहासिक चैती मेला में आज- ऐतिहासिक मेला चैती के सांस्कृतिक मंच पर आज 10अप्रैल को जूनियर गायन और जूनियर नृत्य रात्रि आठ बजे से।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।