Indian Railways Invites Public Suggestions for Amrit Bharat Station Redevelopment रेलवे को वेबसाइट पर दें सुझाव, कैसा हो स्टेशन, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsIndian Railways Invites Public Suggestions for Amrit Bharat Station Redevelopment

रेलवे को वेबसाइट पर दें सुझाव, कैसा हो स्टेशन

Hardoi News - हरदोई, कार्यालय संवाददाता। अब कोई भी अपनी पसंद के अनुरूप पास वाले चिह्नित अमृत भारत स्टेशन का पुनर्विकास करा सकता है। अगर स्टेशन पर क्षेत्रीयता या ऐति

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 10 April 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे को वेबसाइट पर दें सुझाव, कैसा हो स्टेशन

हरदोई। अब कोई भी अपनी पसंद के अनुरूप पास वाले चिह्नित अमृत भारत स्टेशन का पुनर्विकास करा सकता है। अगर स्टेशन पर क्षेत्रीयता या ऐतिहासिकता की झलक चाहते हैं, आवागमन को सुगम बनाने के लिए शहर से बेहतर कनेक्टिविटी चाहते हैं या यात्री सुविधाओं का और विस्तार, तो अपनी इच्छाओं को दबाइए नहीं। सीधे इंडियन रेलवे के वेबसाइट पर जाइए और ''सुझाव दो आपका स्टेशन कैसा हो'' लिंक के माध्यम से अपने मन की बात रेल मंत्रालय तक पहुंचाइए। रेलवे बोर्ड अपनी वेबसाइट पर ''सुझाव दो आपका स्टेशन कैसा हो'' लिंक के माध्यम से जनता की राय आमंत्रित कर रहा है। रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग विकल्पों में स्टेशन से एप्रोच रोड, स्टेशन के दोनों तरफ से शहर से कनेक्टिविटी, स्टेशन से बाहर निकलने के रास्ते, वेटिंग हाल का उच्चीकरण, क्षेत्रीयता के आधार पर स्टेशन का माडल, ऐतिहासिक स्वरूप, दिव्यांगजन, महिला और बच्चों समेत यात्री सुविधाओं से संबंधित अपनी राय भी दे सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सुझाव से संबंधित आडियो और वीडियो के अलावा अभिलेख भी अपलोड कर सकते हैं। पेज पर इसके लिए भी अलग से विकल्प दिए गए हैं। सबमिट करने के साथ आपका सुझाव रेल मंत्रालय तक पहुंच जाएगा। मंत्रालय स्तर पर गठित कमेटी सुझावों की समीक्षा करेगी। बेहतर सुझावों को अमल में लाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।