Fire Breaks Out in Container Near Goshala on GT Road Tires Burned गोशाला के पास खड़े कंटेनर में लगी, टायर जलकर हुए राख , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFire Breaks Out in Container Near Goshala on GT Road Tires Burned

गोशाला के पास खड़े कंटेनर में लगी, टायर जलकर हुए राख

Etah News - एटा में रविवार दोपहर जीटी रोड गोशाला के पास खड़े कंटेनर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर चार टायर जल गए। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग लगने से कंटेनर को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पास में कूड़ा जलने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 18 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
गोशाला के पास खड़े कंटेनर में लगी, टायर जलकर हुए राख

एटा। रविवार दोपहर को जीटी रोड गोशाला के पास खड़े कंटेनर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर टायर जल गए। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग ने आग बुझाई। आग से कंटेनर के टायर जल गए। कंटेनर में बड़ा नुकसान होने से बच गया। जीटी रोड गोशाला के पास कंटेनर खड़ा हुआ था। रविवार दोपहर को टायरों में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद आस-पास के लोगों में भगदड़ गई। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

चार टायर जल गए। आशंका जताई जा रही है कि पास में कूडा में आग लगी हुई थी। उससे टायर में आग लगी होगी। सही समय पर आग बुझने से कंटेनर में बड़ा नुकसान होने से बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की है। चालक मौके पर नहीं मिला है। एफएससओ केतन कुमार का कहना है कि कंटेनर में आग लगने से टायर जल गए। मौके पर पहुंचकर आग बुझाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।