श्रीराम नवमी: भजनों पर जमकर झूमे भक्त
Etah News - अलीगंज। अलीगंज कस्बे में श्रीराम नवमी के अवसर पर माता काली मंदिर पर विशाल देवी

अलीगंज कस्बे में श्रीराम नवमी के अवसर पर माता काली मंदिर पर विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया। कस्बा के मैन बाजार स्थित माता काली मंदिर पर 66वां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन हुआ। जागरण का शुभारंभ मुख्य संयोजक दिनेश चन्द्र गुप्ता, पूर्व चेयरमैन बृजेश गुप्ता राजू आदि ने किया। कासगंज की डॉली आर्केस्ट्रा के कलाकार अशोक शर्मा, रागिनी शर्मा, मानसी द्विवेदी, सत्य कुशवाह आदि कलाकारों ने माता के भजन प्रस्तुत किए। कलाकार रागिनी शर्मा ने माता जिनको याद करें वह लोग निराले होते है सहित विभिन्न भजन की प्रस्तुति दी। जागरण के दौरान पवन आर्ट ग्रुप अलीगढ एवं बरेली झांकी ग्रुप, अन्य कलाकारों ने झांकियों पेश की। हैरतअंगेज कलाकारी देखते ही बन रही थी। रामपूत गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, कुंवरपाल सिंह तोमर, अनुराग गुप्ता, रजनेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता, राजीव कुमार सक्सेना, मनोज गुप्ता, दीपक गुप्ता, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।