Grand Procession Celebrates Lord Mahavir Swami s Birth Anniversary with Emphasis on Non-Violence भगवान महावीर स्वामी ने देश को पढ़ाया अहिंसा का पाठ, सभी ले प्रेरणा , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGrand Procession Celebrates Lord Mahavir Swami s Birth Anniversary with Emphasis on Non-Violence

भगवान महावीर स्वामी ने देश को पढ़ाया अहिंसा का पाठ, सभी ले प्रेरणा

Etah News - जलेसर में श्री दिगंबर जैन समाज ने भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। विधायक संजीव दिवाकर ने अहिंसा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को प्रेरित किया कि भगवान महावीर स्वामी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 10 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
भगवान महावीर स्वामी ने देश को पढ़ाया अहिंसा का पाठ, सभी ले प्रेरणा

जलेसर। श्री दिगंबर जैन समाज ने नगर में जयंती पर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली। शोभायात्रा में पहुंचे विधायक संजीव दिवाकर ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने अहिंसा का पाठ पढ़ाया। हम सभी को भगवान महावीर स्वामी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इससे देश अहिंसा के मार्ग पर चलकर विकसित बन सके। शोभायात्रा का शुभारंभ महावीरगंज स्थित भगवान पारसनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर ब्लॉक कॉलोनी, मंडी जवाहरगंज, नाला बाजार, बड़ा बाजार, शेरगंज होते हुए बड़े जैन मंदिर मोहल्ला शेरगंज पर संपन्न हुई। इससे पूर्व प्रातकाल भगवान महावीर स्वामी का महा अभिषेक एवं पालकी यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा आदित्य मित्तल अध्यक्ष, अनिल कुमार जैन, कैलाश चंद्र जैन, सुनील कुमार जैन, महेश चंद्र जैन, नीरज कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, महावीर प्रसाद जैन, राहुल जैन, गुंजन जैन, अशोक जैन, आनंद जैन, गौरव जैन, चीकू जैन सहित सैकड़ो जैन अनुयाई मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।