बालक को इंजेक्शन लगाने वाला वार्ड ब्वाय निलंबित
Etah News - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेनाकलां पर आठ वर्षीय प्रशांत को गलत इंजेक्शन लगाने वाले वार्ड ब्वाय को स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया है। प्रशांत की 27 जनवरी को निमोनिया से मौत हो गई थी। परिजनों ने...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेनाकलां पर आठ वर्षीय प्रशांत को इंजेक्शन लगाने वाले वार्ड ब्वाय को स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया है तो फार्मासिस्ट की वेतन वृद्धि रोक दी है। मामले की जांच को गठित की गई दो सदस्यीय टीम की जांच आख्या पर शुक्रवार को सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने यह कार्रवाई की है। सीएमओ ने बताया कि ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव नगला सुभान निवासी आठ वर्षीय प्रशांत पुत्र सुभाष सिंह की मौत हो गई थी। मृत बच्चे के परिजनों ने पीएचसी सेनाकलां पर बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया गया था। परिजनों के आरोप के मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम ने जांच कर अपनी आख्या उनको सौंपी है। जांच आख्या पर प्रशांत को इंजेक्शन वार्ड ब्वाय जोगराज ने लगाना बताया गया है। इस पर वार्ड व्बाय को निलंबित कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेनाकलां के फार्मासिस्ट आदेश शर्मा की इसमें लापरवाही मानते हुए वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। मामले की जांच के लिए सीएमओ ने एसीएमओ डा. सुधीर मोहन और डा. सर्वेश कुमार की टीम गठित की थी।
27 जनवरी को नगला सुभान के आठ वर्षीय बच्चे की हुई थी मौत
ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव नगला सुभान निवासी सात वर्षीय प्रशांत पुत्र सुभाष सिंह की 27 जनवरी को बुखार, निमोनिया से मौत हो गई थी। उसको दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नगला सुभान निवासी सात वर्षीय प्रशांत को लेकर परिजन 11.30 बजे पीएचसी सेनाकलां लेकर पहुंचे। जहां पर मौजूद स्टाफ ओर चिकित्सक ने बच्चे को देखा। बच्चे को सर्दी, बुखार और निमोनिया होने पर उपचार दिया गया। बच्चे की मां ने बच्चे को इंजेक्शन लगाने को कहा। जिस पर पीएचसी पर बच्चे को इंजेक्शन लगा दिए गए। इसके बाद परिजन बच्चे की हालत में सुधार न होने पर उसको लेकर सीएचसी सकीट पहुंचे। 12.30 बजे सीएचसी सकीट पर बेहोशी की हालत में पहुंचे बच्चे को पांच मिनट में ही उपचार के लिए एटा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।