Inspection of CHC Jalesar CMO Directs Salary Halt for Female Doctor Mini NRC to be Established सीजेरियन न करने पर चिकित्सक का वेतन रोका , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsInspection of CHC Jalesar CMO Directs Salary Halt for Female Doctor Mini NRC to be Established

सीजेरियन न करने पर चिकित्सक का वेतन रोका

Etah News - सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने जलेसर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। सिजेरियन ऑपरेशन न होने पर महिला चिकित्सक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। अस्पताल में पानी की समस्या का समाधान तुरंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 23 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
सीजेरियन न करने पर चिकित्सक का वेतन रोका

ब्लॉक जलेसर क्षेत्र में छाया वीएचएनडी सत्रों का निरीक्षण करने के बाद सीएमओ डा.उमेश कुमार त्रिपाठी ने सीएचसी जलेसर का निरीक्षण किया। इस माह में सिजेरियन आपरेशन न होने पर महिला चिकित्सक का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण में टंकी में पानी न आने पर सीएमओ ने तत्काल खराब सबमर्सिबल पंप ठीक कराने के निर्देश दिए। बुधवार दोपहर में सीएमओ ने सीएचसी जलेसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डा. पवन शर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ.पूजा महिला चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स पूनम, गीता गौड़ उपस्थित मिली। निरीक्षण के समय तक कुल 375 ओपीडी, 8 आईपीडी, 32 एक्सरे एवं 47 पैथोलॉजी जांच हुई थीं। अस्पताल के बाहर टंकी में पानी नहीं आ रहा था। पूछने पर फार्मासिस्ट ने बताया कि आज समर खराब हो गयी है। जिसको तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। हॉस्पिटल के अन्दर लगा हुआ आरओ वॉटर कूलद क्रियाशील मिला।

जलेसर सीएचसी पर बनेगा चार बैड का मिनी एनआरसी

सीएचसी जलेसर को शासन के निर्देश पर मिनी एनआसी स्थापना के लिए चयनित किया गया है। मिनी एनआरसी स्थापना के लिए सीएचसी जलेसर का चिन्हांकन होने पर सीएचओ ने स्वयं स्थान को देखा। साथ ही मिनी एनआरसी स्थापना के लिए जल्द से जल्द शुरूआत कराने के निर्देश दिए है। सीएचसी पर चार बैठ का मिनी एनआरसी का संचालन जल्द शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।