सर्राफ के दिखाए लेखा पुस्तकों की देर शाम तक चली जांच
Banda News - बांदा में जीएसटी विभाग ने एक सराफा दुकान पर छापा मारकर दो किलो सोना और पांच किलो चांदी जब्त की। सर्राफ ने खरीद से जुड़े कागजात नहीं दिखाए। बाद में, वह अपने अधिवक्ता के साथ जीएसटी कार्यालय गया और लेखा...

बांदा। वरिष्ठ संवाददाता जीएसटी विभाग अफसरों ने सोमवार को नरैनी-अतर्रा रोड स्थित सराफा दुकान में छापा मारा था। जांच में दो किलो सोना और पांच किलो चांदी मिली थी। खरीद से जुड़े कागजात सर्राफ उस वक्त नहीं दिखा पाया था। बुधवार को सर्राफ दोपहर बाद अपने अधिवक्ता के साथ जीएसटी विभाग कार्यालय पहुंचा, जहां लेखा पुस्तकें प्रस्तुत कीं। देर शाम तक लेखा पुस्तकों की जांच होती रही है।
राज्यकर विभाग ज्वाइन्ट कमिश्नर एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि ओंनकार नाथ अग्रवाल ज्वैलर्स फर्म में जांच के दौरान दो किलो सोना और पांच किलो चांदी सीज की गई थी। सीज माल के कागज दिखाने के लिए सर्राफ को नोटिस दी गई है। बुधवार दोपहर पहले उनके अधिवक्ता और फिर बाद में सरार्फ आए। लेखा पुस्तकें प्रस्तुत की हैं। अफसर लेखा पुस्तकों की जांच कर रहे हैं। गुरुवार को स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। जितने माल के कागज होंगे। उसे रिलीज किया जाएगा। जितने के कागजात नहीं दिखा पाएंगे। वर्तमान मूल्य के हिसाब से 103 प्रतिशत जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सीज माल से जुड़े कागजात दिखाने के लिए सात दिन का वक्त रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।