एसडीएम कोर्ट का स्थानांतरण होने पर डीएम सहित सभी कोर्ट का बहिष्कार
Etah News - एसडीएम कोर्ट के स्थानांतरण के बाद अधिवक्ताओं ने डीएम और अन्य न्यायालयों का बहिष्कार किया। यह बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक कोर्ट कलेक्ट्रेट नहीं लौटती। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा और इस निर्णय को...

एसडीएम कोर्ट का स्थानांतरण होने पर अधिक्ताओं ने डीएम और उनके अधीन आने वाली सभी कोर्ट का बहिष्कार कर दिया। कोर्ट के वापस कलेक्ट्रेट आने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस निर्णय को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। अधिवक्ता एकत्रित होकर कलक्ट्रेट भी पहुंचे और मामले में ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन की बैठक सभागार में अध्यक्ष रमेश बाबू यादव एडवोकेट की अध्यक्षता हुई। महासचिव रोहित पुंढीर ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया, जिसमें अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी, अधीनस्थ सभी न्यायालयों का बहिष्कार किया गया है। एसडीएम कोर्ट के कलक्ट्रेट में वापस आने तक बहिष्कार जारी रहेगा। बैठक में एसडीएम कोर्ट का स्थानान्तरण तहसील सदर में हो जाने से अधिवक्ताओं में रोष है। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने डीएम, अधीनस्थ सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना भी भेज दी है। बता दें कि पहले एसडीएम कोर्ट कलक्ट्रेट में चलती थी जो अब सदर तहसील ट्रान्सफर कर दी गई है। कोर्ट को ट्रान्सफर करने को लेकर कई दिनों से प्रक्रिया चल रही थी। अधिवक्ता भी इसका लगातार विरोध कर रहे थे।
बहिष्कार से वादकारियों को होगी परेशानी
डीएम, उनके अधीनस्थ आने वाली कोर्ट में काफी संख्या में वादकारी पहुंचते है। अधिवक्ताओं के बहिष्कार के बाद वादकारियों को परेशानी होगी। मंगलवार को हुए कार्य बहिष्कार के बाद वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।