National Lok Adalat Scheduled on May 10 District Legal Services Authority Etah राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को, अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराये , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsNational Lok Adalat Scheduled on May 10 District Legal Services Authority Etah

राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को, अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराये

Etah News - राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 10 मई को एटा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को एक प्री-ट्रायल बैठक हुई, जिसमें विभिन्न बीमा कंपनियों और अधिवक्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 22 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को, अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराये

राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा अध्यक्ष के आदेश पर 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिससे पूर्व मंगलवार को प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन विश्राम कक्ष में हुआ। बैठक में पीठासीन अधिकारी एमएसीटी अहमद उल्लाह खां, अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत नरेन्द्र पाल राणा, अपर जिला जज एवं सचिव कमालुद्दीन ने बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम एवं अन्य बीमा कंपनी के अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में मनीषा, अशोक कुमार, निशान्त शैवा, शशी भूषण कुमार शाण्डिल, शीलवंत, सारिका गोयल, विनीत कुमार, रवि कान्त सक्सेना, विकास वार्ष्णेय, आदित्य कुमार मिश्रा, संजीव कुमार गुप्ता, जॉय कुलश्रेष्ठ, उदयवीर सिंह वर्मा, राधेश्याम वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, सुधांशु मोहन, गिरीश चन्द्र शर्मा बीमा कम्पनी अधिवक्तागण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।