Project Alankaar Inspections Officials Concerned Over School Construction Quality and Cleanliness राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के निर्माण कार्य समय से पूर्ण करा दे हैण्डओवर , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsProject Alankaar Inspections Officials Concerned Over School Construction Quality and Cleanliness

राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के निर्माण कार्य समय से पूर्ण करा दे हैण्डओवर

Etah News - प्रयागराज और अलीगढ़ के जेडी ने एटा जिले के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। पंडित दीनदयाल मॉडल कॉलेज जिरसमी में गंदगी मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की। निर्माण कार्यों में छोटी कमियां पाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 15 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के निर्माण कार्य समय से पूर्ण करा दे हैण्डओवर

जिले के राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने के लिए प्रयागराज के जेडी मुकेश चंद्र अग्रवाल एटा पहुंचे। उनके साथ जेडी अलीगढ़ मनोज कुमार गिरि ने भी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल कॉलेज जिरसमी में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रयागराज जेडी, अलीगढ़ जेडी ने जनपद के चार राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने जनपद के राजकीय इंटर कालेज एटा, राजकीय बालिका इंटर कालेज एटा, राजकीय बालिका विद्यालय लालगढ़ी, पंडित दीनदयाल मॉडल कॉलेज जिरसमी में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद की ओर से कराये जा रहे निर्माण कार्यों में छोटी कमियां मिली। पंडित दीनदयाल मॉडल कॉलेज जिरसमी में मिली गंदगी जेडी प्रयागराज, जेडी अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल कॉलेज में निरीक्षण के समय गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। दोनों अधिकारियों ने स्कूल प्रधानाध्यापक को परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्था समाज के लिए आदर्श होते हैं। जब लोगों को यहां पर गंदगी मिलेगी। उससे समाज के लोगों में क्या संदेश जाएगा। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्कूलों में पूर्ण होने है यह कार्य समग्र शिक्षा जिला समन्वयवक गिरजाशंकर राजपूत ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 25 राजकीय विद्यालयों में निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। योजना में राजकीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, बाउंड्रीवाल, जीवविज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, पेयजल, मल्टीपरपज हॉल, शौचालय बालक-बालिका एवं प्ले ग्राउण्ड निर्माण कार्य कराये जाने हैं। जिसके लिए विद्यालय से प्राप्त डिमांड के अनुसार शासन से बजट प्रदान कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।