पाक और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर दी मृतकों को श्रद्धांजलि
Etah News - गुरूवार को जनपद भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और आक्रोश देखा गया। संगठन ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका। 28 निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर कार्यकर्ताओं ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।...

गुरूवार को जनपद भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और आक्रोश देखा गया। दर्जनों की संख्या में संगठनों ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका। हर संगठन की एक ही आवाज आ रही थी कि जिन लोगों ने इस तरह को दुस्हास किया उन्हें मुंहतोड़ जबाव दिया जाए। गुरुवार को विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह गंगवार के निर्देश पर संभागीय प्रभारी दिलीप पचौरी बिट्टू के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष प्रभात कुलश्रेष्ठ सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर 28 निर्दोष हिंदुओं की हत्या की जाने पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इससे पहले जन जागरण संगोष्ठी की गई। उसके बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जीटी रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहा पर पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से मांग है कि अति शीघ्र पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई कर आतंकवाद को खत्म किया जाए। इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र, सौरभ सोलंकी, सुनील पाठक, आमोद दुबे, प्रदीप भामाशाह,धर्मवीर दिवाकर, सचिन गुप्ता, राजू यादव, राजवीर सिंह, चंदन शर्मा, सोनू ठाकुर, उमेश यादव, कैलाश यादव, अमन सक्सेना, राजीव सक्सेना, दिनेश वर्मा, धर्मेंद्र राठौर, हेमंत सक्सेना, जगदीश शर्मा, धीरेंद्र चौहान, प्रशांत तोमर, निशांत सोलंकी, विष्णु उपाध्याय, सत्यम शर्मा, पीयूष कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।
पाक और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश
जलेसर, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 28 पर्यटकों की हत्याके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में इसौली रोड तोप चौराहा पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर नाराजगी व्यक्त की गई।
पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कायराना हरकत करता है। छुप कर हत्याएं कराता है। मौजूदा सरकार इस बार चुप नहीं बैठेगी। बड़ा कदम उठाएगी। अभी तो पानी बंद किया है। अभी तो अन्य कार्रवाई बाकी है। इस हत्याकांड में सेना के भी दो जवानो की हत्या की गई है। केन्द्र सरकार के साथ-साथ भारत की सेना भी गुस्से में है। पुतला दहन के दौरान कृष्ण बघेल, दीपक वार्ष्णेय, अजय कश्यप, ओमप्रकाश, युवराज सिंह, शिवा प्रजापति, ओमप्रकाश, प्रेमपाल राठौर, नरोत्तम राठौर, लव कुश कुशवाहा, प्रबल प्रताप, नेपाली राठौर सहित दर्जनों हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजा का रामपुर में कैडिल मार्च निकालकर जताया आक्रोश
राजा का रामपुर। उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च गुरुवार की देरशाम बुद्ध विहार से शुरू होकर कस्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए मडिया चौराहे स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश गुप्ता, नंद कुमार गुप्ता, उमंग गुप्ता, निर्भय वर्मा, सोहन मिश्रा, पवन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, संजीव कुमार, अक्षत गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अजय तिवारी, अखिलेश राठौर सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद रहे।
वैश्य एकता परिषद ने जताया रोष
एटा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने पहलगाम हमले मामले में प्रधानमंत्री के नाम आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश गुप्ता जिलाध्यक्ष , राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष , संरक्षक मंडल में क्रमशः राधा रमण वार्ष्णेय एडवोकेट , सुन्नेश जैन एडवोकेट, राकेश गुप्ता के अलावा जितेंद्र माहेश्वरी जिला उपाध्यक्ष , मयंक गुप्ता जिला उपाध्यक्ष , विशाल गोयल रामेश्वरम संगठन मंत्री, प्रशांत गुप्ता गांधी , अजय गुप्ता , शिवांग गुप्ता , दीपक वार्ष्णेय , सचिन गुप्ता , चिराग गुप्ता , विमल जैन हिपोलिन , मेघा वार्ष्णेय , लक्ष्मी वार्ष्णेय , मनीषा वार्ष्णेय आदि वैश्य बंधु उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।