दो ग्राम पंचायत के लापरवाह सफाई कर्मियों का वेतन काटा
Etah News - संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरतने वाले सात सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा गया है। डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मियों को निलंबन की चेतावनी भी दी। ये...

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति लापरवाही बरतने वाले सात सफाई कर्मियों पर वेतन कटौती की कार्रवाई की है। अलगी बार बगैर सूचना दिए अनुपस्थित मिलने पर निलंबन की चेतावनी दी गई है। बुधवार को प्रभारी डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर ने अधीनस्थों के साथ ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान का रुटीन निरीक्षण किया। इस दौरान शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैंथरी एवं बरथरी में नियुक्त कुल सात सफाई कर्मी कार्य के प्रति लापरवाही बरते हुए कार्यस्थलों से अनुपस्थित मिले। इसे देख डीपीआरओ ने सभी सातों सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा है। डीपीआरओ ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति लापरवाही बरतने के साथ बगैर सूचना दिए ग्राम पंचायत सेंथरी में सफाई कर्मी यशोदा देवी, नीलम देवी, राजेंद्र, गीतू रानी, मनोज कुमार अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बरथरी में डीना देवी एवं महेश अनुपस्थित मिले। इसे देख सभी सातों सफाई कर्मियों पर एक दिन के वेतन काटौती की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों को बगैर सूचना दिए अनुपस्थित मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।