Severe Storm Damage to Wheat and Tobacco Crops in Etah District आंधी-बारिश और ओलावृष्टि ने उजाड़ी गेहूं-तंबाकू की पकी फसल, मुसीबत में आए किसान , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSevere Storm Damage to Wheat and Tobacco Crops in Etah District

आंधी-बारिश और ओलावृष्टि ने उजाड़ी गेहूं-तंबाकू की पकी फसल, मुसीबत में आए किसान

Etah News - शुक्रवार रात एटा जिले में आई तेज आंधी-बारिश ने तैयार गेहूं और तंबाकू की फसल को बड़े नुकसान पहुंचाया। लगभग 60 फीसदी गेहूं की फसल भींग गई और कई क्षेत्रों में तंबाकू की फसल को भी क्षति हुई। बारिश के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 12 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश और ओलावृष्टि ने उजाड़ी गेहूं-तंबाकू की पकी फसल, मुसीबत में आए किसान

शुक्रवार रात जिलेभर में एक साथ आई आधा घंटे की तेज आंधी-बारिश ने पक कर तैयार हो चुकी गेहूं और तंबाकू की फसल बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। सकीट, वसुंधरा, अलीगंज तहसील क्षेत्र में बेमौमस आंधी-बारिश और ओलावृष्टि होने से एवं सदर, जलेसर तहसील क्षेत्र में आंधी-बारिश से खेतों में पककर तैयार खड़ी लगभग 60 फीसदी और थ्रेसिंग के लिए कटी पड़ी लगभग 20 फीसदी गेहूं की फसल भींगने गई है। इससे गेहूं की गुणवत्ता खराब होने के साथ दाना काला पड़ने की समस्या पैदा हो गई है। जबकि कई खेतों में बारिश का पानी भर जाने से गेहूं की बाली फूट कर खेतों में फैल गई। तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से अलीगंज एवं राजा का रामपुर क्षेत्र में तंबाकू की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। अलीगंज क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से गांव अमरोली रतनपुर, अगोनापुर, पचंदा, किनौडी खैराबाद, पुराहार, बुलाकी नगर, नगला बल्ल्भ, दादूपुर, श्याम नगर, मोहम्मद नगर बझेड़ा, फरसोली, विजैदपुर आदि दर्जनों गांव में तंबाकू की फसल को नुकसान हुआ है। जिला कृषि अधिकारी डा. मनवीर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण गेहूं की गुणवत्ता खराब हो सकती है। फसल नुकसान का अभी आकंलन नहीं किया गया है।

खेत और मार्गों पर धरासायी हुए पेड़

एटा। शुक्रवार रात आई तेज आंधी बारिश के कारण देहात क्षेत्रों सहित एटा शहर में भी कई पेड़ टूट कर गिर गए। इससे कई घंटे तक मार्ग अवरुद्ध बने रहे। इसके साथ ही राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव जहान नगर में आंधी और बारिश के चलते डॉ. बीआर अंबेडकर प्रतिमा पर पेड़ गिर जाने से प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई।

जलभराव बना मुयीबत

एटा। शुक्रवार रात बारिश इतनी तेज हुई कि एटा शहर से लेकर कस्बा देहात क्षेत्र के मुख्य मार्गों के अलावा गली-मोहल्लें एवं बाजार भी जलमग्न हो गए। जलभराव के कारण रात में लोगों को घरों तक पहुंचने में अनेकों प्रकार की मुशीबतों का सामना करना पड़ा। सुबह से दोपहर तक कई मोहल्लों में दलदल की समस्या बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।