इटावा में सपा भाजपा सहित चार प्रत्याशी मैदान में, कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं
Etawah-auraiya News - नगर पंचायत इकदिल के अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने का काम पूरा हो गया है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।...

नगर पंचायत इकदिल के अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने का काम पूरा हो गया है। इस उपचुनाव में अब समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के अतिरिक्त दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। इस तरह अभी तक कुल चार प्रत्याशी मैदान में है। 16 अप्रेल को नामाकंन पत्रों की जांच की जाएगी। इकदिल नगर पंचायत की अध्यक्ष फूलन देवी की मृत्यु हो जाने के कारण यहां अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके लिए नामांकन का कार्य पूरा हो गया है। भाजपा की ओर से सरिता कठेरिया और सपा की ओर से प्रवीन कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी साधना तथा अनीता ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मंगलवार को अंतिम दिन सपा प्रत्याशी प्रवीन कुमारी ने नामांकन पत्र के दो सेट दाखिल किए जबकि भाजपा प्रत्याशी ने भी एक और सेट दाखिल किया।
नगर पंचायत इकदिल के अध्यक्ष पर के उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से एक नामांकन पत्र खरीदा गया था लेकिन कांग्रेस की ओर से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। अब 16 अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच और फिर नामवापसी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 2 मई को मतदान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।