Cool Weather Boosts Wheat Crop Prospects as Farmers Hope for Favorable Conditions इटावा में मौसम हुआ फसल के अनुकूल, गेहूं उत्पादक किसान खुश, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCool Weather Boosts Wheat Crop Prospects as Farmers Hope for Favorable Conditions

इटावा में मौसम हुआ फसल के अनुकूल, गेहूं उत्पादक किसान खुश

Etawah-auraiya News - पिछले दो दिनों में मौसम में सुधार से गेहूं की फसल के लिए स्थितियां अनुकूल हो गई हैं। किसान पहले गर्मी को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि अगर मौसम ऐसा ही रहा तो पैदावार अच्छी होगी। जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 30 March 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में मौसम हुआ फसल के अनुकूल, गेहूं उत्पादक किसान खुश

पिछले दो दिनों से गर्मी में कुछ कमी होने और शनिवार की सुबह ठंडी हवा चलने से मौसम गेहूं की फसल की अनुकूल हो गया है। ऐसा ही मौसम रहा तो गेहूं की पैदावार अच्छी होने की संभावना है, हालांकि इससे पहले जब तापमान 38 डिग्री तक पहुंच रहा था तब गेहूं की फसल को लेकर किसान चिंतित होने लगे थे। जिले में रबी की फसल में 80000 हेक्टेयर में गेहूं की फसल बोई गई है और अब यह फसल पकने को तैयार है। यदि तेज गर्मी मार्च के महीने में ही पड़ने लगी तो इससे गेहूं की पैदावार पर विपरीत असर पड़ेगा और पैदावार कम हो सकती है। दो दिन पहले जो मौसम हो गया था उसे लेकर किसान चिंतित थे लेकिन अब पिछले दो दिनों से मौसम फसल की अनुकूल हो रहा है। अब किसानों को लग रहा है कि यदि एक पखबारे तक मौसम ऐसा ही रहा तो गेहूं की फसल में अच्छी पैदावार उन्हें मिलेगी और किसानों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। रबी की फसल में जिले में सबसे ज्यादा गेहूं की पैदावार होती है और गेहूं की फसल के लिए अभी गर्मी कम रहना जरूरी है, नहीं तो गेहूं की बाली कमजोर रहेगी। इसलिए किसान यही दुआ कर रहे हैं कि अभी गर्मी ज्यादा ना हो जिससे उनके फसल अच्छी हो जाए। उन्हें अपने परिश्रम का पूरा फल मिल जाए। किसान फसल को लेकर 6 महीने तक मेहनत करते है तब कहीं उनकी फसल तैयार होती है लेकिन यदि मौसम अनुकूल नही रहा तो किसानों की मेहनत पर पानी फिरते भी देर नही लगती। समय से पहले गर्मी और असमय बारिश से फसल को काफी नुकसान पहुंच जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।