इटावा में मानक पूरे नहीं होने पर एसडीएम ने राशन दुकान का चुनाव टाला
Etawah-auraiya News - भरतपुर खुर्द पंचायत के बहादुरपुर पचार में राशन डीलर की मौत के कारण मंगलवार को चुनाव नहीं हो सका। पंचायत अधिकारियों ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन आवश्यक मतदाताओं की संख्या पूरी नहीं होने पर...

ब्लॉक क्षेत्र की पंचायत भरतपुर खुर्द की बहादुरपुर पचार में राशन डीलर की मौत के बाद मंगलवार को निर्धारित चुनाव नहीं हो सका।पंचायत के अधिकारियों ने पंचायतघर पर सुबह प्रक्रिया शुरु की जिसमें तीन प्रत्याशियों ने आवेदन किया लेकिन वहां पर बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने और शासनादेश के अनुसार पूरी पंचायत के वोटरों की संख्या के 1/5 मतदाता आना जरुरी हैं लेकिन यह संख्या दोपहर एक बजे तक पूरी नहीं हुई जिसके बाद एसडीएम श्वेता मिश्रा के निर्देश पर गेट बंद करवा दिया गया। जिसके बाद कुछ लोग किसी एक पक्ष के वोट डालने के लिए बाउंड्री के आसपास अंदर जाने के लिए घूमने लगे जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया जिसके बाद संख्या पूरी नहीं हुई तो एसडीएम ने चुनाव को स्थगित करते हुए दूसरी जगह कराने के निर्देश दिए। प्रस्ताव कमेटी के सदस्य प्रवीण मिश्रा ने बताया कि मानक पूरे नहीं हो सके जिसके लिए चुनाव करीब दस दिन के लिए टाला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।