Election Postponed in Bharatpur Khurd Due to Ration Dealer s Death इटावा में मानक पूरे नहीं होने पर एसडीएम ने राशन दुकान का चुनाव टाला, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsElection Postponed in Bharatpur Khurd Due to Ration Dealer s Death

इटावा में मानक पूरे नहीं होने पर एसडीएम ने राशन दुकान का चुनाव टाला

Etawah-auraiya News - भरतपुर खुर्द पंचायत के बहादुरपुर पचार में राशन डीलर की मौत के कारण मंगलवार को चुनाव नहीं हो सका। पंचायत अधिकारियों ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन आवश्यक मतदाताओं की संख्या पूरी नहीं होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 26 March 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में मानक पूरे नहीं होने पर एसडीएम ने राशन दुकान का चुनाव टाला

ब्लॉक क्षेत्र की पंचायत भरतपुर खुर्द की बहादुरपुर पचार में राशन डीलर की मौत के बाद मंगलवार को निर्धारित चुनाव नहीं हो सका।पंचायत के अधिकारियों ने पंचायतघर पर सुबह प्रक्रिया शुरु की जिसमें तीन प्रत्याशियों ने आवेदन किया लेकिन वहां पर बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने और शासनादेश के अनुसार पूरी पंचायत के वोटरों की संख्या के 1/5 मतदाता आना जरुरी हैं लेकिन यह संख्या दोपहर एक बजे तक पूरी नहीं हुई जिसके बाद एसडीएम श्वेता मिश्रा के निर्देश पर गेट बंद करवा दिया गया। जिसके बाद कुछ लोग किसी एक पक्ष के वोट डालने के लिए बाउंड्री के आसपास अंदर जाने के लिए घूमने लगे जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया जिसके बाद संख्या पूरी नहीं हुई तो एसडीएम ने चुनाव को स्थगित करते हुए दूसरी जगह कराने के निर्देश दिए। प्रस्ताव कमेटी के सदस्य प्रवीण मिश्रा ने बताया कि मानक पूरे नहीं हो सके जिसके लिए चुनाव करीब दस दिन के लिए टाला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।