इटावा में अभ्युदय योजना में प्रतियोगियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
Etawah-auraiya News - समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा। आवेदन पत्र 7 मई तक जमा किए जा सकते हैं। नीट, सिविल सेवा, यूपीपीसीएस...

समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं नीट, सिविल सेवा, यूपीपीसीएस तथा पुलिस भर्ती परीक्षा की आगामी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे निशुल्क आवेदन फॉर्म लेकर की इस निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन फॉर्म 7 मई तक सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह फॉर्म जिला समाज कल्याण कार्यालय में उपलब्ध होंगे इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज, चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवरा तथा सभी संबंधित विकासखंड के खंड विकास अधिकारी कार्यालय में भी यह फार्म उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।