रेलवे लाइन पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
Sonbhadra News - रेणुकूट के चाचा कॉलोनी में शुक्रवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे लाइन के किनारे लहूलुहान अवस्था में मिला। शव के एक हाथ कटे होने और सिर में गंभीर चोटें होने के कारण पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति...

रेणुकूट, हिटी। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के चाचा कॉलोनी के समीप शुक्रवार की शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई मे जुट गईं है। पुलिस चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ है और उसका एक हाथ भी कट गया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चाचा कॉलोनी के समीप स्थित काली मंदिर के पीछे रेलवे पटरी के किनारे शव लहूलुहान अवस्था में मिला। व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट थी और एक हाथ भी कटा हुआ था। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि व्यक्ति रेलवे लाइन के किनारे से कहीं जा रहा होगा इस दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि 72 घंटे तक उसका शव मर्चरी हॉउस में रखा जाएगा। यदि उसकी शिनाख्त नहीं होती है तो उसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।