सौंधन में प्रधान पति पर मंडी समिति की टीन शेड काटने का आरोप
Sambhal News - ग्राम सौंधन मोहम्मपुर में शनिवार को ग्रामीणों ने देखा कि मंडी समिति द्वारा स्थापित टीन शेड को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जाया जा रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान के पति ने यह काम कराया और लोहे के पाइप...

सौंधन। कैलादेवी थाना क्षेत्र के ग्राम सौंधन मोहम्मपुर में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने देखा कि वर्षों पुरानी मंडी समिति द्वारा स्थापित टीन शेड को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर कुछ लोग ले जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के पति ने यह पूरा काम खुद कराया और लगभग 20 कुंतल लोहे के पाइप अपने घर भिजवा लिए। ग्रामीणों नेबताया कि यह टीन शेड मंडी समिति द्वारा लगभग 35 वर्ष पूर्व साप्ताहिक बाजार के लिए लगवाया गया था, ताकि दुकानदारों और ग्राहकों को छांव मिल सके। लेकिन शनिवार सुबह कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पहुंचे और लोहे के पाइप काटने लगे। जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो आरोपित लोग मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी मंडी सचिव, पुलिस और हल्का लेखपाल को दी। सूचना मिलते ही मंडी समिति की टीम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। टीम ने ग्राम प्रधान के घर भी दबिश दी, लेकिन वहां भी कोई नहीं मिला। मंडी समिति की टीम ने कटी हुई लोहे की पाइपों को जब्त कर लिया है। मंडी सचिव तरुणा देवी ने बताया कि टीम ने मौके पर जाकर जांच की है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।