इटावा में गेहूं की पांच बीघा फसल जलकर खाक
Etawah-auraiya News - गांव नायकपुरा में शनिवार को बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। दमकल की गाड़ी आई, लेकिन तब...

क्षेत्र के ग्राम नायकपुरा गांव में शनिवार को बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग ने एक किसान की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया। इसी गांव के रंगलाल के खेत में गेहूं की फसल में आग की उठती लपटें और धुआं देख पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बाल्टी, पाइप और ट्रैक्टर की मदद से आग बुझाने की कोशिश दी, लेकिन भीषण आग से फसल को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। गांव वालों का कहना है कि बिजली के खंभों में जर्जर तारों के चलते अक्सर चिंगारी निकलती है, लेकिन विभाग की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। समय रहते तारों की मरम्मत की जाती, तो यह हादसा नहीं होता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।