Fire Destroys Wheat Crop in Nayakpura Village Due to Short Circuit इटावा में गेहूं की पांच बीघा फसल जलकर खाक, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFire Destroys Wheat Crop in Nayakpura Village Due to Short Circuit

इटावा में गेहूं की पांच बीघा फसल जलकर खाक

Etawah-auraiya News - गांव नायकपुरा में शनिवार को बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। दमकल की गाड़ी आई, लेकिन तब...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 12 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में गेहूं की पांच बीघा फसल जलकर खाक

क्षेत्र के ग्राम नायकपुरा गांव में शनिवार को बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग ने एक किसान की सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया। इसी गांव के रंगलाल के खेत में गेहूं की फसल में आग की उठती लपटें और धुआं देख पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बाल्टी, पाइप और ट्रैक्टर की मदद से आग बुझाने की कोशिश दी, लेकिन भीषण आग से फसल को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। गांव वालों का कहना है कि बिजली के खंभों में जर्जर तारों के चलते अक्सर चिंगारी निकलती है, लेकिन विभाग की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। समय रहते तारों की मरम्मत की जाती, तो यह हादसा नहीं होता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।