ऊर्जांचल बार के अध्यक्ष बने कपूर चंद पांडेय
Sonbhadra News - ओबरा में अधिवक्ताओं के विधि कार्य में हो रही परेशानियों को देखते हुए, वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धि नारायण जायसवाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ऊर्जांचल बार एसोसिएशन का...

ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में अधिवक्ताओं के विधि कार्य में हो रही परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धि नारायण जायसवाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार में अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई। इस दौरान ऊर्जांचल बार एसोसिएशन का गठन किया गया। इस मनोनीत गठन में संरक्षक मंडल में जेपी शुक्ला एडवोकेट, रमाशंकर सिंह एडवोकेट,पुष्पराज पांडेय एडवोकेट, एसके चौबे एडवोकेट, सुधीर कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट बुद्धि नारायण जायसवाल एडवोकेट को रखा गया है। वही कपूर चंद पांडेय एडवोकेट को अध्यक्ष, संतोष कुमार जैन एडवोकेट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा 10 वर्ष के ऊपर उपाध्यक्ष में सुशील कुमार शर्मा एडवोकेट तथा गजेंद्र यादव एडवोकेट को चुना गया। 10 वर्ष के नीचे के उपाध्यक्ष में मनोज कुमार पाठक एडवोकेट एवं अश्विनी कुमार सिंह एडवोकेट को मनोनीत किया गया। महामंत्री की जिम्मेदारी अनिल कुमार मिश्रा एडवोकेट को दी गई। वही कोष की जिम्मेदारी उमेश चन्द्र शुक्ला एडवोकेट को दी गई। संगठन मंत्री के रूप में सुशील कुमार पांडेय,प्रशासनिक मंत्री मिथलेश तिवारी एडवोकेट, पुस्तकालय अध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा एडवोकेट मनोनीत किए गए। इसके बावजूद सात वरिष्ठ सदस्य एवं पांच कनिष्ठ सदस्य मनोनीत किए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।