Free Medical Camp Organized on World Health Day with Healthy Start Theme इटावा में स्वास्थ्य शिविर में जांची ग्रामीणों की सेहत, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFree Medical Camp Organized on World Health Day with Healthy Start Theme

इटावा में स्वास्थ्य शिविर में जांची ग्रामीणों की सेहत

Etawah-auraiya News - विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यूपीयूएमएस के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा पिंडारी गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 100 से अधिक गांव वालों का परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 9 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में स्वास्थ्य शिविर में जांची ग्रामीणों की सेहत

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य थीम पर यूपीयूएमएस सामुदायिक चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 100 से ज्यादा गांव वालों का परीक्षण करके दवाईयां दी गयीं। पिंडारी गांव में सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार के मार्गदर्शन में लगे शिविर में डा.संदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम होता है। स्थानीय निवासियों को शिविर में स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, व्यक्तिगत स्वच्छता, तंबाकू/शराब से बचने और समय पर स्वास्थ्य जांच के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शिविर में आए मरीजों को चिकित्सा परामर्श और निशुल्क दवा वितरण किया गया व महिलाओं और किशोरियों को मुफ्त आयरन, फोलिक एसिड सीरप भी वितरित किए गए। हाइपरटेंशन से ग्रसित कुछ मरीज भी चिन्हित हुए जिन्हें दवा देकर बेहतर खान-पान और दिनचर्या की जानकारी दी गई।

एमबीबीएस छात्रों की प्रश्नोत्तरी हुयी

सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने डा. रश्मि भुजाड़े के निर्देशन में एमबीबीएस छात्रों के बीच एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की। दो राउंड में हुयी प्रश्नोत्तरी के फाइनल राउंड के लिए चार टीमें क्वालीफाई हुईं। एमबीबीएस 2021 की टीम ए. आयुष सिंह, सिद्धांत कटियार, सुकृता विजेता रहे। छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। शिविर में डा. एसके शुक्ला, डा. विद्या रानी, डा. नरेश पाल सिंह, डा. रश्मि भुजाडे़, डा. गगनदीप कौर, डा. सुगंधी शर्मा, डा. सोनम कुशवाहा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।