इटावा में चेकअप कर दिव्यांगों को किया चिह्नित
Etawah-auraiya News - दिव्यांगों को चिह्नित करने के लिए ब्लॉक सभागार में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को दिव्यांग माना गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि इन दिव्यांगों को सरकारी...

दिव्यांगों को चिह्नित करने के ब्लॉक सभागार में शिविर लगाकर आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को दिव्यांग माना गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि चिह्नित दिव्यांगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित कराया जाएगा, जुलाई में कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान कराए जाएंगे। छूटे हुए पात्र दिव्यांगजन विकास भवन कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। ऑर्थो डॉ. विष्णु मेहरोत्रा ने बताया कि आधा सैकड़ा से अधिक दिव्यांग जनों का चिन्हीकरण किया गया है। टीम में सुनील कुमार, रोहित शर्मा, प्रशांत कुमार व समेकित शिक्षा से ओमप्रकाश, अवधेश कुमार, अवधेश, अनिल, सत्यनारायण, साधना आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।