Railway Changes Routes of Two Passenger Trains Kanpur to Gwalior and Gwalior to Tundla इटावा में अब कानपुर पैसेंजर टूण्डला की जगह जाएगी ग्वालियर, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsRailway Changes Routes of Two Passenger Trains Kanpur to Gwalior and Gwalior to Tundla

इटावा में अब कानपुर पैसेंजर टूण्डला की जगह जाएगी ग्वालियर

Etawah-auraiya News - रेलवे ने दो पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। कानपुर से टूंडला जाने वाली ट्रेन अब इटावा से ग्वालियर जाएगी, जबकि ग्वालियर से इटावा आने वाली ट्रेन टूंडला जाएगी। ये परिवर्तन 9 अप्रैल से लागू होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 5 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में अब कानपुर पैसेंजर टूण्डला की जगह जाएगी ग्वालियर

रेलवे के द्वारा दो पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं । कानपुर से टूंडला जाने वाली पैसेंजर अब इटावा आकर टूंडला नहीं जाएगी बल्कि यहां से ग्वालियर जाया करेगी। इसी प्रकार ग्वालियर से इटावा आने वाली पैसेंजर को टूंडला भेजा जाएगा। 9 अप्रैल से यात्रियों को इन पैसेंजर ट्रेनों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।खास बात यह है कि ग्वालियर इटावा पैसेंजर ट्रेन का रैक ईएमयू हों जायेगा जब कि कानपुर टूंडला पैसेंजर का पहले से ही ईएमयू रैक से संचालन हो रहा है। रेलवे के मुताबिक कानपुर से टूंडला जाने वाली गाड़ी संख्या 64603 पैसेंजर जो सुबह 10:05 पर इटावा आती थी अब सुबह 10:00 बजे इटावा आया करेगी। यह ट्रेन 01888 बनकर ग्वालियर जाया करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 64641ग्वालियर इटावा पैसेंजर जो सुबह 9:25 बजे इटावा आती थी और 10:00 बजे ग्वालियर जाती थी अब यह ट्रेन इटावा आकर वापस ग्वालियर नहीं जाएगी बल्कि सुबह 10:00 बजे 64605 पैसेंजर बनकर टूंडला जाया करेगी। रेलवे के द्वारा ग्वालियर इटावा पैसेंजरको ईएमयू रेक में भी परिवर्तित किया गया है।

कानपुर टूंडला पैसेंजर जो इटावा आकर ग्वालियर जाएगी इस ट्रेन से जो यात्री इटावा होकर सराय भूपत जसवंत नगर बलरई भदान शिकोहाबाद फिरोजाबाद टूंडला की यात्रा करते थे उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी। जबकि भिंड ग्वालियर व अन्य स्थानों से आने वाले लोगों को अब ग्वालियर इटावा पैसेंजर ट्रेन से शिकोहाबाद फिरोजाबाद टूंडला जाने के लिए यात्रा सुगम हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।