इटावा में बोले शिवपाल, महावीर की यादें हमेशा रहेगी जीवंत
Etawah-auraiya News - सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महावीर यादव पार्टी के प्रति समर्पित थे और उनके जाने से...

सपा राष्टीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इस क्षेत्र में सपा के प्रमुख नेता रहे स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी यादें सदैव जीवंत रहेंगी। वे सपा संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव के काफी भरोसेमंद सिपाही थे। जसवंतनगर क्षेत्र में स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव फतेहपुरा में श्रद्धांजलि सभा और शांति हवन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के अलावा सपा राष्ट्रीय महासचिव क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे बदायूं सांसद आदित्य यादव संग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय के पार्टी के प्रति त्याग, समर्पण तथा कर्मठता की व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि उनके न होने से पार्टी को जो क्षति हुई है उसको कभी पूर्ण नहीं किया जा सकता।
भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि इस दुखद क्षण मे हम सभी समाजवादी परिवार उनके पौत्र विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू और आशुतोष टोनू के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बृजेश यादव, रघुवीर सिंह यादव, पिलुआ हनुमान मंदिर महंत हरभजन दास महाराज, विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र गौर सहित काफी लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।