इटावा में भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ करें तेज
Etawah-auraiya News - रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने क्राइम मीटिंग में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई निर्देश दिए। थानेदारों को संगठित अपराध पर अंकुश लगाने, भगोड़े अपराधियों की...

पुलिस लाइन सभागार में रविवार को एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने क्राइम मीटिंग में कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर कई निर्देश दिए। थानेदारों को जिले में संगठित अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने व फरार गैंगस्टर्स और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी करने को कहा। भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, गाेवंशों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी दुकान, बाजार व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने पर जोर देने की बात कही। महिला व बाल उत्पीड़न तथा पोक्सो के तहत दर्ज मामले में गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने के निर्देश दिए।
महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहर संवेदनशील रहने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।