इटावा में समर कैंप में बच्चों ने की मौज मस्ती
Etawah-auraiya News - सुदिति ग्लोबल एकेडमी और माउंटेनियर क्लब ने देहरादून में एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में छात्रों ने विभिन्न रोमांचक गतिविधियों का आनंद लिया, जैसे जिपलाइन, कमांडो क्रॉसिंग, और माउंटेन...

सुदिति ग्लोबल एकेडमी के संयोजन में माउंटेनियर क्लब, देहरादून के द्वारा एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प का उदघाटन विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार एवं प्रधानाचार्य कमल कुमार ने फीता काटकर किया। समर कैंप में छात्र- छात्राओं ने बर्मा ब्रिज, जिपलाइन, कमांडो क्रॉसिंग, वाटर रोलर, जोर, ट्रेंपू लाइन, पूल क्रॉसिंग, माउंटेन बाइक, किड्स बाउंसी, बिग बाउंसी, क्लाइंबिंग बाउंस, सूमो रेसलिंग, रेन डांस पूल पार्टी, फॉम पार्टी, नॉकआउट, बाउंस एवं मैजिक शो का मजा लिया। कैम्प के मुख्य संचालक एवं प्रशिक्षक अरुण कुमार, बलराज सिंह, श्याम तिवारी, देवेश शर्मा, सोनू शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, आनंद कुमार आदि प्रशिक्षकों ने छात्र -छात्राओं को बताया कि कभी भी प्राकृतिक या अप्राकृतिक आपदा के समय इन सभी एक्टिविटी के प्रयोग से हम आपदा का सरलता पूर्वक सामना करने में सक्षम एवं सफल होते हैं जैसे हमें किसी एक ऊंचे स्थान से दूसरे स्थान पर जाना है या नदी पार करना है तो किस प्रकार वर्मा ब्रिज का प्रयोग कर आसानी से जा सकते हैं या जिपलाइन के द्वारा हम सहायता कर सकते हैं तथा दुर्गम स्थानों पर भी माउंटेन बाइक की सहायता से हम पीड़ित लोगों की सहायता कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आप सभी में कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाना व किसी भी आपदा में सहयोग करना है ।
इसके अलावा अन्य प्रमुख जानकारियां भी प्रदान की। प्रधानाचार्य कमल कुमार ने माउंटेनियर क्लब के मुख्य संचालक, मार्गदर्शक राकेश व प्रशिक्षक आगंतुकों का आभार व्यक्त करते सम्मानित किया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर मसूद अहमद, संदीप मौर्य, अंशु दीक्षित, सिंपल त्रिपाठी, शाहीन खान, कंचन सक्सेना, व्यायाम शिक्षक ओपी सिंह, अजय कुशवाहा, अरुण कुमार, कंचन मिश्रा, दीप्ति शुक्ला, गौरव टंडन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।