Tragic Accident on Agra-Kanpur Highway DCM Driver Dies After Collision with Truck इटावा में खड़े ट्रक में टकराया डीसीएम, ड्राइवर की केबिन में फंसकर हुई मौत, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTragic Accident on Agra-Kanpur Highway DCM Driver Dies After Collision with Truck

इटावा में खड़े ट्रक में टकराया डीसीएम, ड्राइवर की केबिन में फंसकर हुई मौत

Etawah-auraiya News - आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में 37 वर्षीय ड्राइवर संदीप की मौत हो गई। डीसीएम के केबिन में फंसने से उसकी जान गई। ड्राइवर इटावा से आगरा की तरफ जा रहा था, जब उसकी गाड़ी सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 25 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में खड़े ट्रक में टकराया डीसीएम, ड्राइवर की केबिन में फंसकर हुई मौत

आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार की रात जोनई चौकी के पास खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम घुस गई, डीसीएम के केबिन में फसकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की जानकारी होने पर ड्राइवर के परिजनों में कोहराम मच गया। इटावा से आगरा की तरफ डाक मेटाडोर लेकर जा रहे ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी जिससे मेटाडोर का आगरा की ओर जा रहा डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया। पास ही स्थित पेट्रोल पंप कर्मियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ एंबुलेंस पहुंची। जिन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों के सहयोग से मेटाडोर में फंसे ड्राइवर को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों के अनुसार यदि पुलिस समय रहते पहुंच गई होती तो शायद क्रेन की सहायत से ड्राइवर को जल्दी निकाला जा सकता था। ड्राइवर की पहचान औरैया अजीतमल थाना किसनपुर मुरादगंज के रहने वाले 37 वर्षीय संदीप पुत्र अहिवरन सिंह के रूप में हुई। पिता अहिवरन सिंह ने बताया संदीप पार्सल डीसीएम लेकर बनारस से जयपुर जा रहा था। शनिवार रात बच्चों से मिलने घर पर आया था, देर रात एक बजे जयपुर के लिए निकला था। उन्हें बेटे के हादसे में मौत की सूचना काफी देर बाद मिली। संदीप के दो बेटे हैं, पत्नी सोनम सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।