Uttar Pradesh Sanskrit Education Board Declares 100 Pass Result for High School Equivalent Exams इटावा में शत प्रतिशत रहा संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsUttar Pradesh Sanskrit Education Board Declares 100 Pass Result for High School Equivalent Exams

इटावा में शत प्रतिशत रहा संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट

Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल के समकक्ष पूर्व मध्यमा द्वितीय और उत्तर मध्यमा द्वितीय का परीक्षा परिणाम घोषित किया। सभी 42 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की, जिससे परिणाम शत...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 3 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में शत प्रतिशत रहा संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की हाईस्कूल के समकक्ष पूर्व मध्यमा द्वितीय एवं इंटरमीडिएट के समकक्ष उत्तर मध्यमा द्वितीय का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिले में संस्कृत शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त आधा दर्जन विद्यालयों में कुल 42 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मालित हुए। सभी परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए, परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। पूर्व मध्यमा द्वितीय में आत्माराम उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय भरईपुर लुधियानी की रोशनी और उत्तर मध्यमा द्वितीय में आत्माराम संस्कृत विद्यालय की ही शुभांगी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। संस्कृत शिक्षा परिषद से सम्बद्ध छह विद्यालयों में पूर्व मध्यमा द्वितीय में पंजीकृत 42 में से 27 और उत्तर मध्यमा द्वितीय में पंजीकृत 17 में से 15 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए।

दोनों ही कक्षाओं में सभी छात्र सफल रहे। आत्माराम कालेज के प्राचार्य गौरव गुप्ता ने बताया कि पूर्व मध्यमा द्वितीय में आत्मा राम कालेज की रोशनी पाल प्रथम, श्री विचार संस्कृत उमा विद्यालय इटावा के निक्की यादव द्वितीय, आत्माराम विद्यालय के ही मोहन कृष्ण तृतीय स्थान पर रहे। उत्तर मध्यमा द्वितीय में आत्मा राम कालेज की शुभांगी प्रथम, रामकृष्ण उमा संस्कृत विद्यालय रामबाग लुधियानी के सुशील कुमार द्वितीय एवं श्री विचार सभा संस्कृत उमावि इटावा के ऋषि केशव तृतीय स्थान पर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।