Villagers Suffer Due to Lack of Drainage in Itawa Authorities Ignored Complaints नाली के अभाव में मुख्य मार्ग पर जलभराव, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsVillagers Suffer Due to Lack of Drainage in Itawa Authorities Ignored Complaints

नाली के अभाव में मुख्य मार्ग पर जलभराव

Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता। गांव में नाली के अभाव से मुख्य मार्ग एक साल से जलभराव

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 10 May 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
नाली के अभाव में मुख्य मार्ग पर जलभराव

इटावा, संवाददाता। गांव में नाली के अभाव से मुख्य मार्ग एक साल से जलभराव का शिकार बना हुआ है। इससे आवागमन करना किसी मुसीबत से कम नहीं है लेकिन जिम्मेदार कोई तवज्जों नहीं दे रहे हैं। ब्लॉक ताखा क्षेत्र के मजरा नगला लछी गांव में नाली का अभाव होने से मुख्य मार्ग एक साल पहले से जलभराव का शिकार बना हुआ है जिससे आवागमन करना किसी मुसीबत से कम नहीं है। गांव वालों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव के मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी और घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा हुआ है जो कीचड़ में तब्दील है।

इससे आवागमन के दौरान बच्चों और बुजुर्गों को फिसलने का खतरा बना रहता है। गांव में रहने वाले लालमन, विनोद तिवारी, राजेश दुबे, दयाराम कश्यप का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान और ताखा ब्लॉक के अधिकारियों से कई बार नाली निर्माण कराने की मांग की लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। गंदे जलभराव से गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। एडीओ पंचायत अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत सचिव से बात करके नाली निर्माण कार्य योजना में शामिल करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।