Brutal Murder of Elderly Woman in Mohammadabad Nephew Arrested बेइज्जत कर रही थीं बुआ इसलिए मार डाला , Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsBrutal Murder of Elderly Woman in Mohammadabad Nephew Arrested

बेइज्जत कर रही थीं बुआ इसलिए मार डाला

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद, संवाददाता। वृद्धा बेइज्जत कर रही थी इसलिए उन्हें घर में घुसकर मार डाला।

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 11 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
बेइज्जत कर रही थीं बुआ इसलिए मार डाला

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। वृद्धा बेइज्जत कर रही थी इसलिए उन्हें घर में घुसकर मार डाला। वह चारपाई पर टीनशेड के नीचे सो रही थी। ईंट उठाकर सिर पर प्रहार किया। ईंट के दो टुकड़े हो गये थे। डंडे से भी उन पर वार किया। पुलिस ने वृद्धा के हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आला कत्ल एक डंडा बरामद कर लिया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि चार दिन पहले कृष्ण बलराम नगर रोहिला निवासी वृद्धा रचना देवी उर्फ मानगंगा की घर में ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के समय वृद्धा घर पर अकेली थी। बाद में उसके पुत्र राजीव कुमार ने शक के आधार पर अनुज के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि इसकी विवेचना संपादित की जा रही थी। आरोपित अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका मकान उसकी मुंहबोली बुआ रचना के घर के नजदीक है। इनके घर के पास में ही शराब का ठेका है। मै शराब पीने का आदी हूं। अक्सर बुआ के घर के सामने लगे हैंडपंप के पास बैठकर शराब पीने लगता था। हैंडपंप से पानी ले लेता था। बुआ इस पर गाली गलौज करती थी तथा दोस्तों के सामने बेइज्जत करती थीं। यही नहंी वह मुझे मोहल्ले में बदनाम किया करती थीं। जिस पर मैने उनसे बदला लेने की सोच ली। घटना वाली रात मै अपने घर पर अकेला था। मेरी पत्नी मायके गयी हुयी थी। मेरी बड़ी बेटी अपनी दादी के साथ पुराने घर में सोने चली गयी। वृद्धा ने जो मुझे बेइज्जत किया। उसका बदला लेने के लिए मै डंडा लेकर मुंहबोली बुआ को मारने के इरादे से उनके घर पहुंच गया। वह चारपाई से टीनशेड के नीचे सो रही थी। मैने पास पड़ी ईंट को उठाकर उनके सिर पर मार दिया जिससे ईट के दो टुकड़े हो गये थे। इसके बाद डंडे से उन पर वार किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्यारोपित अनुज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से एक डंडा भी बरामद किया गया है। जिस शर्ट पर खून के छीटे लगे थे वह भी बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि इसने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था। मेडिकल कराने के बाद इसे न्यायालय भेजा गया। जहां से इसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भा जाने की फिराक में था। एक गैस गोदाम के पास से तेरा मार्गसे इसे गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।