60 वर्ष की आयु प्राप्त करते ही स्वत: समाप्त हो जाएंगी सेवाएं
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। संविदा पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों की सेवायें 60 वर्ष की आयु

फर्रुखाबाद, संवाददाता। संविदा पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों की सेवायें 60 वर्ष की आयु प्राप्त करते ही स्वत: ही समाप्त हो जाएंगी। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से इसको लेकर आदेश जारी कर दिये गये हैं। परिषदीय विद्यालयों में जनपद में 1500 से अधिक शिक्षामित्र कार्यरत हैं। इनमें कई शिक्षामित्र एक दो साल बाद सेवानिवृत्त की ओर पहुंच जाएंगे। शिक्षा मित्रों की ओर से 62 वर्ष की आयु सीमा किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। मगर इसे शासन ने नहीं माना है। शिक्षामित्रों की संविदा आधारित सेवायें उनके 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के दिनांक को स्वत: ही समाप्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।उधर शिक्षामित्रों ने बेठक करके सरकार के फैसले पर नाराजगी जतायी है। शिक्षामित्रों ने कहा कि सरकार पीआरडी जवानों, आउट सोर्सिंग कर्मियों से लेकर विभिन्न कार्मिकों का तो मानदेय और वेतन बढ़ा रही है मगर शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। राज्य कर्मियों का भी डीए बढ़ा दिया गया है। शिक्षामित्रों ने कहा कि मात्र दस हजार रुपये के मानदेय पर 11 महीने उनकी सेवायें ली जा रही हैं। उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। सरकार समान कार्य समान वेतन की पद्धति को लागू करते हुए शिक्षामित्रों को कम से कम 25 से 30 हजार रुपये मानदेय निर्धारित करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।