अन्ना मवेशियों को पकड़ने को चलायें अभियान
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गोशालाओं के संचालन को बेहतर बनाने के लिए नोडल अधिकारियों और पशुपालन विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने भूसे की खरीद, गोवंश के भोजन की व्यवस्था,...
फर्रुखाबाद। गोशालाओं के बेहतर संचालन को लेकर नोडल अधिकारियों और पशुपालन विभाग के डॉक्टरों के साथ डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि पूरे साल के लिए अभी भूसे की खरीद कर स्टोर बनाकर रखें। गोवंश के खाने के लिए चरी और हरा चारा बोयें। छायादार पेड़ लगवाये। इसके साथ ही गोवंश को लू से बचाव के अभी से इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि गोवंश का नियमित रूप से टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। सभी गोवंश की इयर टेगिंग कराने और गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये। डीएम ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि रोजाना अन्ना मवेशियों को पकड़ने की व्यवस्था करे। बैठक में सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।