Farukhabad Officials Face Salary Freeze Due to Poor IGRS Feedback Ranking आईजीआरएस फीड बैक में एसडीएम कायमगंज का प्रदर्शन सबसे खराब, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarukhabad Officials Face Salary Freeze Due to Poor IGRS Feedback Ranking

आईजीआरएस फीड बैक में एसडीएम कायमगंज का प्रदर्शन सबसे खराब

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। आईजीआरएस फीडबैक में जनपद की रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हो पा

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 10 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
आईजीआरएस फीड बैक में एसडीएम कायमगंज का प्रदर्शन सबसे खराब

फर्रुखाबाद, संवाददाता। आईजीआरएस फीडबैक में जनपद की रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। अफसरों की लापरवाही पर खुद डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कड़ी नाराजगी जतायी है। सबसे अधिक प्रदर्शन एसडीएम कायमगंज का खराब है। उनकी मासिक समीक्षा में पाया गया कि एसडीएम कायमगंज का असंतोषजनक फीडबैक 84 फीसदी है। बीडीओ शमसाबाद भी फीडबैक के मामले में सबसे पिछड़े हैं। 100 फीसदी लोगों ने असंतुष्ट फीडबैक दिया है। जिलाधिकारी ने इस पर लापरवाह सभी अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक अप्रैल माह का रोक दिया है।आईजीआरएस पर शासन का विस्तृत जोर है।इसके बाद भी अफसर लापरवाही बरत रहे हैं। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि जनपद की रैंक 60वें स्थान पर है। मूल्यांकन रैकिंग के अनुसार माह मार्च में हुये डिफाल्टर संदर्भ और आईजीआरएस संदर्भो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अधिकांश मात्रा में प्राप्त हुये असंतोषजनक फीडबैक वाले चिन्हित अधिकारियों मेें एसडीएम कायमंगज, तहसीलदार कायमगंज, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, एसडीएम अमृतपुर, तहसीलदार अमृतपुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कमालगंज और शमसाबाद हैं। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहम्मदाबाद का भी डिफाल्टर संदर्भ है। इसमें तहसीलदार कायमगंज का भी 70 फीसदी असंतोषजनक फीडबैक आया है। एसडीएम सदर का 83 फीसदी, तहसीलदार सदर का 86 फीसदी और तहसीलदार अमृतपुर का 78 फीसदी असंतोषजनक फीडबैक आया है। उपजिलाधिकारी अमृतपुर का 73 फीसदी असंतोषजनक फीडबैक आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।