Farukhabad SP Alok Priyadarshi s Tenure Marked by Crime and Controversy अपराध रोक पाने में विफल साबित एसपी आलोक प्रियदर्शी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarukhabad SP Alok Priyadarshi s Tenure Marked by Crime and Controversy

अपराध रोक पाने में विफल साबित एसपी आलोक प्रियदर्शी

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में एसपी आलोक प्रियदर्शी का कार्यकाल एक साल पूरा नहीं कर पाया। उनके कार्यकाल में कई आपराधिक घटनाएँ हुईं और थानेदार निरंकुश दिखे। आलोक प्रियदर्शी का तबादला गाजियाबाद हुआ है, जबकि उनकी जगह...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
अपराध रोक पाने में विफल साबित एसपी आलोक प्रियदर्शी

फर्रुखाबाद, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जनपद में अपना एक साल का कार्यकाल भी पूरा नही कर पाये। उनके कार्यकाल में खूब आपराधिक घटनायें भी हुयीं। जनपद के कई थानेदार भी पूरी तौर पर निरंकुश भी दिखायी पड़े। उनके स्थानांतरण के बाद कुछ थानेदारों को जोर का झटका लगा है। अपने कार्यकाल के दौरान अपराध रोकने के लिए एसपी ने प्रयास भले ही किए मगर इसमें कुछ में कायमाबी हासिल की तो कुछ में बिफलता ही हासिल हुयी। इतना अवश्य है कि इस जनपद से प्रमोशन का तोहफा लेकर जरूर गये हैं। एसपी आलोक प्रियदर्शी का तबादला गाजियाबाद जनपद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कमिश्नरेट गाजियाबाद में हुआ है। उनका प्रमोशन पहले ही डीआईजी के पद पर किया गया था तब से ही तबादले की चर्चायें चल रही थी। उनके स्थान पर यहां कानपुर कमिश्नरेट से पुलिस उपायुक्त आरती सिंह चार्ज ग्रहण करेंगी। नई पुलिस अधीक्षक के सामने भी अपराधों को नियंत्रण करना खासा चुनौतीपूर्ण होगा। एसपी आलोक प्रियदर्शी के कार्यकाल मे लूट जैसी कई घटनायें हुयीं। चोरी की भी कईवारदाते ंहुयीं इसमें कुछ वारदातें खुलीं और कुछ वारदातों को पुलिस नही खोल सकी। इसके साथ ही मोहम्मदाबाद कोतवाली में फर्जी तमंचा लगाने के मामले में इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी एक बड़े अधिकारी के निर्देश पर दर्ज कराया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।