जसमई के बाजार में भीषण आग से दुकान जलकर राख
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। जसमई के बाजार में गुरुवार की रात एक फास्ट फूड के खोखो
फर्रुखाबाद, संवाददाता। जसमई के बाजार में गुरुवार की रात एक फास्ट फूड के खोखो में भीषण आग लग गयी। इससे बड़ा नुकसान हो गया और दुकानदार आग से झुलस गया।पास के ही खोखे में आग से नुकसान हुआ है। दो खोखे भी जले हैं। बजरिया निवासी अजीत सक्सेना की रायपुर पुलिस चौकी के पास फास्ट फूड की दुकान है। गुरुवार की रात 10 बजे उनकी दुकान पर चार्र ग्राहक थे।इस बीच सिलेंडर का पाइप किसी तरह से निकल गया जिससे आग फैल गयी ।इस पर ग्राहक भाग खड़े हुये। आग बुझाने के चक्कर में अजीत झुलस गये।पास में ही देशराज शाक्य की सब्जी की दुकान खोखे में है।इसमें भी बड़ा नुकसान हो गया। इसके पास में ही छोटे का खोखा रखा है इसमें भी आग से नुकसान हुआ है। आग को देखते हुये आस पास के लोग दौड़े। रायपुर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।फैल रही आग पर काबू पाने के लिए चौकी इंचार्ज ने पुलिस कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत की। आस पास के लोग भी मदद में आ गये।मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। रायपुर चौकी इंचार्ज नरसिंह ने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही लोगों के सहयोग से समय से आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं दुकानदार अजीत सक्सेना ने बताया कि आग लगने से नुकसान हुआ है। बुझाने के चक्कर में वह हल्के झुलस गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।