ट्रांसफार्मर जला ,15 फीट तक ऊंची निकलीं लपटें
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज। नगर के वार्ड नंवर 12 गोविंद नगर शिव मंदिर गली में लगे 63
नवाबगंज। नगर के वार्ड नंवर 12 गोविंद नगर शिव मंदिर गली में लगे 63 केवीए ट्रांसफार्मर में शुक्रवार रात लगभग साढ़े नौ बजे अचानक आग लगने से ट्रांसफॉर्मर धू धू कर जलने लगा। जिससे आसपास अफरा तफरी मच गई। जिससे मोहल्ले में धुएं का गुबार फैल गया। आग की लपटें 15 फीट तक ऊंची उठने लगीं और ट्रांसफार्मर को पूरी तरह से घेर लिया। आसपास के निवासियों ने बिजली उपकेंद्र फोन कर कर्मचारियों को ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना दी । सूचना मिलने पर पहुंचे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफॉर्म जलने से लगभग 100 घरों की बिजली गुल हो गई है।
गर्मी के मौसम में िबजली न िमलने से लोगों को बड़ी िदक्कतों का सामना करना पड़ा । पानी की समस्या भी खड़ी हो गयी है। लोग िबजली को लेकर परेशान हो रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।