Hindu Organizations Demand Action After Young Woman Abducted in Kayamganj युवती को बहलाकर ले जाने के मामले में बरामदगी की मांग उठाई, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHindu Organizations Demand Action After Young Woman Abducted in Kayamganj

युवती को बहलाकर ले जाने के मामले में बरामदगी की मांग उठाई

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में एक युवती का अपहरण करने के मामले में हिंदू संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने युवती को शीघ्र बरामद करने का आश्वासन दिया है और आरोपितों की तलाश में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 3 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
युवती को बहलाकर ले जाने के मामले में बरामदगी की मांग उठाई

कायमगंज, संवाददाता नगर के एक मोहल्ले की युवती को एक मोहल्ला निवासी तईयव मंसूरी अपने साथी निहाल के साथ बहला-फुसलाकर ले गया था। घटना सामने आते ही नगर में हड़कंप मच गया। हिंदू संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर युवती को बरामद कर युवकों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि पुलिस ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। गुरुवार रात हिंदू संगठनों का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा। इनमें आरएसएस के धर्म जागरण प्रमुख दिनेश तोमर, बजरंग दल से प्रभात कश्यप व आकाश, आरएसएस पदाधिकारी जय किशन गुप्ता, भाजपा नेता देवेंद्र दुबे सहित अन्य लोग शामिल रहे।

सभी ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्र से मुलाकात कर युवती की जल्द बरामदगी और आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि युवती की शीघ्र बरामदगी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं। आरोपितों के रिश्तेदारों और परिचितों के घर छापेमारी की जा रही है। इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय नेता प्रदीप सक्सेना ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द युवती को बरामद नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करेगा। मामले का जानकारी पर इंस्पेक्टर जवाहर सब्जी मंडी हिन्दू महासभा के नेता के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जहां हिंदू नेता ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें हिन्दू नेता ने 24 घंटे के अंदर युवती को बरामद कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने को मांग। इधर पुलिस आरोपितों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।